
Video: 'शर्ट-जींस खरीदने के भी नहीं थे पैसे...', भरी महफिल में बीते दिनों के याद कर रोने लगे सलमान खान
मुंबई, 23 जून: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात कर रहे हैं। सलमान खान बता रहे हैं कि कैसे एक वक्त ऐसा था, जब उनके पास जींस और शर्ट खरीदने के भी पैसे नहीं थे। ऐसे में सुनील शेट्टी ने उनकी मदद की थी। ये वीडियो अंतर्राष्ट्रीय भारत फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) का है। वीडियो कलर्स टीवी ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ह अवार्ड शो 25 जून, 2022 को रात 8 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

सुनील शेट्टी ने कैसे की सलमान की मदद
कलर्स द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो प्रोमो क्लिप में, सलमान खान उस समय को याद करके रोते हुए दिखाई दे रहे हैं जब वह वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। सलमान ने बताया कि कैसे सुनील शेट्टी ने उन्हें एक महंगी शर्ट उपहार में दी थी।
'पहले जब मेरे पास पैसे नहीं थे तो मैं...'
क्लिप में एंकर और अभिनेता रितेश देशमुख ने सलमान खान से पूछा, "आपके जीवन का सबसे यादगार पल कौन सा है?" सलमान खान ने जवाब दिया, ''पहले जब मेरे पास पैसे नहीं थे तो मैं सुनील शेट्टी के कपड़े की दुकान पर जाता था। उस वक्त वह दुकान काफी महंगा हुआ करता था। मेरे पास वहां से शर्ट और जींस खरीदने के भी पैसे नहीं होते थे। बहुत मुश्किल से मैं शर्ट या जींस ली ले पाता था। उसके अलावा और कुछ नहीं खरीद सकता था और उस समय सुनील ने देखा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं इसलिए उन्होंने मुझे एक स्टोन वॉश की शर्ट गिफ्ट की।''

'मेरी नजर पर्स पर थी लेकिन पैसे नहीं थे...'
सलमान ने आगे कहा,'' मैं शर्ट ले रहा था लेकिन मेरी नजर वहां रखे, पर्स पर थी। सुनील ने देखा कि मेरा शर्ट के साथ-साथ बटुआ लेने का भी मन है। मैं बार-बार उसको देख रहा था लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे।'' इतना कहते ही सलमान की आंखों से आंसू छलक पड़े और वह सुनील के बेटे अहान शेट्टी के पास चले गए। अहान ने उठकर सलमान को गले लगाया।

'मुझे घर ले गया और पर्स दिया...'
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को गले लगान के बाद सलमान खान ने कहा, ''अपनी दुकान से उस दिन सुनील शेट्टी मुझे अपने घर ले गया, जहां उसके पास 2-3 नए पर्स (बटुआ) रखा था, उसने, उसमें एक पर्स मुझे दी।''

'मुझे नहीं पता कि लोग सलमान से इतना जलते क्यों हैं...?'
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किया है। एक महिला यूजर ने लिखा है, ''मुझे नहीं पता कि लोग सलमान से इतना जलते क्यों हैं, लेकिन मैं उनको बहुत प्यार करती हूं...क्योंकि वह बहुत ही डाउन टू अर्थ हैं।'' एक यूजर ने लिखा, सलमान भाई कभी दिखावा नहीं करते हैं।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ये तो बहुत ही भावुक कर देना वाला पल है। सुनील शेट्टी को थैंक्स... यकीन नहीं हो रहा है कि सलमान खान का भी ऐसा वक्त चल रहा था। सुनील जैसा दोस्त हर किसी को मिले...।''

जानिए कितना खास होगा इस साल का IIFA
इस साल IIFA का आयोजन अबू धाबी के एतिहाद एरिना में यास द्वीप के यस बे वाटरफ्रंट में 2, 3 और 4 जून को किया गया था। पुरस्कार समारोह की मेजबानी सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने की थी और अभिषेक बच्चन, टाइगर ने परफॉर्मेंस किया था। इसके अलावा अनन्या पांडे, सारा अली खान, नोरा फतेही ने भी मंच पर डांस किया।