
जस्टिन बीबर ने जब शेयर किया था खूबसूरत वाइफ हैली के साथ अपना बेडरूम सीक्रेट
नई दिल्ली, 23 अगस्त: मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों बड़े ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। रामसे हंट सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित होने के कारण उनके एक साइड का चेहरा पैरालाइसिस का शिकार हो चुका है। जिसके कारण उन्हें अपने सारे शो कैंसिल करने पड़े। लेकिन बता दें सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर की जोड़ी दुनिया की सबसे खूबसूरत कपल में एक है। जस्टिन बीबर और हैली के बीच अथाह प्यार है। बीबर ने एक बार खुद खुलकर अपनी खूबसूरत बीबी के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के सीक्रेट शेयर किए थे।

सितंबर 2018 में चुपके से कर ली थी शादी
जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने सितंबर 2018 में चुपके से शादी करके सबको चौंका दिया था। सीधे इन दोनों इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के बारे में अचानक से खबर से की थी। शादी के एक साल बाद अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक ग्रैंड रिसेप्शन किया था।

हेली के साथ अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बोले थे बीबर
एक शो के बाद जस्टिन ने फैंस के सामने अपनी डेली रूटीन और सेक्स लाइफ के बारे में बातें शेयर की थी। यहां तक की हैली के साथ अपनी सेक्स लाइफ के बारे में भी राज खोले थे।

दोनों शादी से पहले अलग-अलग रिलेशनशिप में थे
जस्टिन और हैली दोनों शादी करने से पहले अलग-अलग लोगों को डेट कर रहे थे और इसलिए जब दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की तो उनके फैंस के लिए ये शॉकिंग था। सिंगर जस्टिन पहले सेलेना गोमेज़ के साथ लंबे से रिलेशनशिप में थे ओर उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से 'जेलेना' कहते थे। वहीं हैली कथित तौर पर उस समय गायक शॉन मेंडेस को डेट कर रही थीं ।

फैन के सवाल पर बीबर ने दिया था ये जवाब
फिलहाल 2020 में लंदन में एक शो के बाद फैंस ने जस्टिन बीबर से पूछा कि उनकी डेली लाइफ कैसी रहती है ? इसका जवाब देते हुए बीबर ने कहा था यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि मैं किसके साथ हूं।

हम जब साथ होते हैं तो....
बीबर ने कहा था जब मैं अपनी पत्नी हैली के साथ होता हूं, तो हमें अच्छा लगता है ...आप लोग अनुमान लगा सकते हैं कि हम क्या करते होंगे। हम जब साथ होते हैं तो पागल हो जाते हैं ... हम बस इतना ही करते हैं, "जैसे कि ई!

हम अधिक चिलिंग करते हैं
सिंगर जस्टिन बीबर ने आगे कहा था हम फिल्में देखना पसंद करते हैं, हम नेटफ्लिक्स और चिल करना पसंद करते हैं, लेकिन हम अधिक चिलिंग करते हैं। 'नेटफ्लिक्स और चिल' का अर्थ नहीं जानते हैं, तो जान जाइए यह 'हुकिंग या सेक्स' है।
एक्ट्रेस केतकी चितले जेल से रिहा, NCP चीफ शरद पवार के खिलाफ किया था अपमानजनक पोस्ट