अमिताभ बच्चन की जिंदगी में क्या हुए बदलाव? फोटो शेयर कर किया बड़ा खुलासा
मुंबई, 25 मई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े अपडेट देते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उन्होंने अपनी पहले की और वर्तमान की तस्वीर की तुलना कर बताया है कि उनकी जिंदगी अब तक कितनी बदल चुकी है।

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अफने फैंस के लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी पहले कि, और वर्तमान की तस्वीर शेयर की है और बताया है कि, उनकी जिंदगी में अब तक क्या कुछ बदल गया है।

अमिताभ ने फोटो में की लुक की तुलना
बिग बी इस तस्वीर में देख सकते हैं कि, एक तरफ उनकी पुरानी तस्वीर है दूसरी तरफ वर्तमान की, दोनों तस्वीरों में उन्होंने सेम पोज दिया है। साथ ही दोनों तस्वीर में उन्होंने लगभग एक जैसा आउटफिट पहना है। इन दोनों तस्वीरों का कोलाज बनाकर अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

अमिताभ बच्चन फोटो शेयर कर लिखा
अमिताभ बच्चन ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, और वो... मुझे सोशल मीडिया पर बता दें, कि कुछ नहीं बदला। अब आंखों की कमजोरी की जिम्मेदारी, तो हम ले नहीं सकते? हम ही जाने हाल हमारा, बदल गया है जीवन सारा। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के कुछ देर बाद ही इसमें लाखों लाइक्स भी आ गए। फैंस उनके पुराने और नए लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही फैंस इस तस्वीर पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इन फिल्मों नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
बात करें अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की तो, हाल ही में अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 में नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद, वह एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।
ये
भी
पढ़ें:'मुझे
आपकी
याद
आती
है',
Sanjay
Dutt
ने
पिता
Sunil
Dutt
को
याद
कर
लिखा
इमोशनल
पोस्ट