
फैन से मिलने के लिए विद्युत जामवाल ने लगाई जान की बाजी, रोंगटे खड़े कर देगा ये खतरनाक वीडियो
मुंबई, 2 जुलाई: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपनी अदाकारी और फिटनेस के लिए मशहूर हैं। विद्युत की फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। एक्टर भी फैंस के साथ हर अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपना वीडियो शेयर कर जबरदस्त एक्शन दिखाया है। फैंस को विद्युत का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। एक्टर के इस वीडियो की फैन खूब तारीफ भी कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि उनके जैसा बड़े दिल वाला एक्टर कोई नहीं है। विद्युत को फैंस वैसे भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में उनका ये स्टंट देखकर वे काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

स्टंट
करते
हुए
अपने
फैन
से
मिले
विद्युत
वीडियो
में
विद्युत
अपने
फैन
से
पूछते
हैं-
आपने
मेरी
फिल्मों
में
एक्शन
में
क्या-क्या
देखा?
एक
शख्स
ने
जवाब
में
कहा,
सब,
जो
कुछ
भी
आप
करते
हैं।
इसके
बाद
एक्टर
अपने
बिल्डिंग
की
बालकनी
से
अंडर
कंस्ट्रक्शन
वाले
इलाके
में
स्टंट
दिखाते
हुए
अपने
फैन
के
पास
आ
जाते
हैं।
फैंस
को
भाया
एक्टर
का
अंदाज
विद्युत
के
इस
वीडियो
की
फैन
खूब
तारीफ
कर
रहे
हैं।
फैंस
का
कहना
है
कि
उनके
जैसा
बड़े
दिल
वाला
एक्टर
कोई
नहीं
है।
विद्युत
को
फैंस
वैसे
भी
काफी
पसंद
करते
हैं।
ऐसे
में
उनका
ये
स्टंट
देखकर
वे
काफी
एक्साइटेड
नजर
आ
रहे
हैं।
इस
फिल्म
में
दिखेंगे
एक्टर
विद्युत
जामवाल
के
वर्कफ्रंट
की
बात
करें
तो
एक्टर
जल्द
ही
फिल्म
खुदा
हाफिज
चैप्टर
2
में
नजर
आने
वाले
हैं।
फैंस
एक्टर
की
इस
फिल्म
को
लेकर
बेहद
एक्साइटेड
हैं।
बताते
चलें
कि
एक्टर
की
फिल्म
'खुदा
हाफिज
2'
का
ट्रेलर
रिलीज
होने
के
बाद
से
फैंस
फिल्म
देखने
के
लिए
बेहद
एक्साइटेड
हैं।
ट्रेलर
की
झलक
में
विद्युत
एक
अलग
ही
अवतार
में
नजर
आए।
एक्टर
अपनी
लापता
बेटी
की
तलाश
में
हैं
और
उसे
घर
लाने
के
लिए
किसी
भी
हद
तक
गुजरने
के
लिए
तैयार
हैं।
बताते
चलें
कि
ये
एक्शन
ड्रामा
फिल्म
8
जुलाई
को
सिनेमाघरों
में
दस्तक
देने
के
लिए
पूरी
तरह
से
तैयार
है।