उर्फी जावेद का फैशन देगा 440 वोल्ट का झटका, ट्रांसपेरेंट पॉलीथीन की पैंट पहन पहुंची तो लोग बोले-धरती खतरे में
मुंबई। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर चर्चा में रहती है। उर्फी अपने फैशन और अपने अपने बयानों को लेकर सूर्खियों में छाई रहती हैं। उर्फी के अतरंगी फैशन का एक कारनामा फिर से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कभी चैन पहनकर तो कभी बॉडी पैंट करके पब्लिक के बीच पहुंचकर उर्फी सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। उर्फी पैपराजी की फेवरेट बन गई हैं। केवल ट्रोल्स ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी उनके कपड़ों पर कमेंट करने लगे है। हालांकि उर्फी इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी देती है। उर्फी का हालिया लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

पॉलीथीन की पैंट पहनकर पहुंची
उर्फी अक्सर रिलीविंग ड्रेस में देखी जाती है। गुरुवार को वो एक होटल की लॉबी में स्पॉट हुईं, जहां उनके ड्रेस को लेकर चर्चा हो रही है। उर्फी का ड्रेसिंग सेंस देख लोगों का सिर घूम गया। उर्फी ने ट्रांसपैरेंट पॉलीथिन से बना पैंट पहन लिया। पिंक बिकिनी के ऊपर उन्होंने ट्रांसपैरेंट पॉलीथिन की बनी पैंट पहन ली। उर्फी ने बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनी , जिसके ऊपर उन्होंने ब्रालेट टॉप पहुंचा। पैपराजी को देखते हुए उर्फी से पूछती है कि मैं अच्छी लग रही हूं?

धरती खतरे में....
उर्फी के इस लुक को देखकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। वहीं ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ऐसे कपड़े पहनकर आने की इजाजत होटल में होती है। वहीं एक ने लिखा कि रेनकोट पहन लिया। किसी ने लिखा धरती अब खतरे में है। उर्फी का ये वीडियो और लुक खूब वायरल हो रहा है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। उर्फी इस तरह से अतरंगी ड्रेस पहनती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो कैंडी से बनी ड्रेस पहन कर बैठी थी। कैंडी से बनी ड्रेस से कैंडी निकालकर वो खुद खा भी रही है। वहीं सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी इतराती हुई दिखी थी।

विवादों में नाता
उर्फी ने कॉटन कैंडी की ड्रेस पहनी तो कभी टॉपलेस होकर चैन पहनकर पहुंच गई। उर्फी के कपड़ों को लेकर हाल ही में सेलेब्स के बीच भी बयानबाजी शुरू हो गई। हाल ही में कश्मीरा शाह के साथ एक विवाद हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे के कपड़ों को लेकर नेगेटिव कमेंट्स किए थे। उर्फी अक्सर ड्रेस को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होती रही है, हालांकि उन्होंने कई बार कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कंगना
के
Lock
Upp
में
चमकी
मुनव्वर
फारूकी
की
किस्मत,
मिला
बड़ा
ऑफर