एक साथ नजर आईं राखी सावंत और उर्फी जावेद, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
मुंबई, 08 मार्च: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राखी सावंत और उर्फी जावेद, दो ऐसी एक्ट्रेस हैं जो लगातार चर्चा में रहती हैं। दोनों को ही 'एंटरटेनमेंट क्वीन' और ड्रामा क्वीन जैसे नाम भी दिए जाते हैं। दोनों अकेले ही जहां हलचल मचा देती हैं तो सोचिए अगर दोनों किसी कार्यक्रम में एक साथ होंगी तो क्या होगी। उर्फी और राखी एक इवेंट में एक साथ नजर आई हैं, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

राखी सावंत और उर्फी जावेद एक साथ
राखी सावंत और उर्फी जावेद को एक साथ स्पॉट किया गया। रविवार रात दोनों एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां से दोनों का साथ में वीडियो भी वायरल भयानी ने इंस्टा पर शेयर किया है। जिसमें ना सिर्फ दोनों एक साथ पोज दे रही हैं बल्कि राखी तो उर्फी को पानी पिलाती भी नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
राखी और उर्फी की इन तस्वीरों पर सोशल यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गुरु और चेला एक साथ। एक यूजर ने दोनों को ड्रामा क्वीन लिखा तो एक और यूजर ने डॉन फिल्म का डायलॉग- 'डॉन और वरदान एक साथ' लिखा है। कई लोगों ने राखी और उर्फी को ट्रोल करने की कोशिश भी की है।
दोनों ने ही अपने बर्ताव से बनाई है पहचान
राखी सावंत और उर्फी जावेद दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं और बिग बॉस का भी हिस्सा रही हैं। राखी ने तो कई फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि दोनों ही अपनी एक्टिंग के बजाय मजाकिया हरकतों के लिए जानी जाते हैं। जिस तरह की ड्रेस ये दोनों पहनती हैं, वो भी अक्सर ही सुर्खियां बटोरते हैं।
रानी चटर्जी तस्वीरें शेयर कर बोलीं- पेट पालने के लिए पेट काटना पड़ता है, जिसे...

दोनों के बीच है अच्छी दोस्ती
राखी सांवत और उर्फी जावेद के बीच दोस्ती पहले भी देखी गई है। बीते साल उर्फी ने अपने बर्थडे में राखी को भी बुलाया था। राखी ने उर्फी की बर्थडे पार्टी में जमकर डांस किया था। इस दौरान उनका उर्फी को किस करते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ था।
एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे पर आईं मिया खलीफा, बस एक टेप चिपकाया और...