
'भारत का 8वां अजूबा', Urfi Javed ने बिना कपड़ों के बॉडी पर लपेटा बिजली का तार, Video Viral
मुंबई, 23 जून: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हर बार वो अपने पहनावे को लेकर कुछ ना कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर देती हैं, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर तहलका मचा देता है। अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के चलते उर्फी इंटरनेट सेंसेशन बनी चुकी हैं। अब हाल ही में उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर तार लपेट रखा है।

उर्फी के नए लुक ने फिर उड़ाए होश
चाहे उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जाता है, लेकिन ट्रोलर्स भी उनको देखने के लिए बेताब नजर आते हैं। हर बार की तरह इस बार भी उर्फी के नए लुक ने उनके फैंस सहित इंटरनेट यूजर्स के होश उड़ा दिए। उर्फी ने अपने बदन पर सिर्फ तार लपेटकर ऐसी ड्रेसी बनाई, जिसको देखने के बाद कोई भी उनसे नजर नहीं हटा सकता।

ब्लू वायर से बनाई ऐसा ड्रेस, हैरान रह गए लोग
दरअसल, उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है, जिसमें पहले तो वो ब्लू वायरल के साथ जकड़ी हुई नजर आ रही हैं, लेकिन पलक झपकते ही उन्होंने उसी ब्लू वायर से अपनी ऐसा ड्रेस बना ली, जिसको देखकर यूजर भी हैरान रह गए। उर्फी का ये वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हर बार अपने लुक्स से फैंस को घायल करने वाली उर्फी ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है।

"हां यह तार है! इनकी कटिंग भी नहीं हुई"
अपने वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा, 'हां यह तार है! साथ ही तारों की कटिंग भी नहीं हुई !! मुझे लगता है कि यह बॉम लग रहा था !! इसे अलग-अलग कलर में ट्राई करना चाहिए। साथ ही मेकअप भी मैंने ही किया है।' पोस्ट होने के बाद से इस वीडियो पर अब तक 80 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। वहीं जहां कुछ फैंस उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे तो कुछ लोगों ने उनको ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

यूजर ने लिए मजे, कहा- उर्फी जी 5 मीटर वायर देना
उर्फी के वीडियो पर एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि उर्फी जी 5 मीटर वायर देना। ऐसे ही एक और यूजर ने कमेंट किया भारत का आठवां अजूबा। एक और यूजर ने लिखा, "स्वीच चालू करो रे।" वहीं कई फैंस ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की। किसी ने उनको हॉट बताया तो किसी ने ब्यूटीफुल। आप भी देखिए उर्फी का नया लुक (वीडियो खबर के अंत में)
अतरंगी कपड़े पहनकर सड़क पर निकलीं उर्फी जावेद, यूजर्स बोले- 'मिया खलीफा की बहन उर्फी खलीफा’