
Udaipur Row: बोले लकी अली- 'इस्लाम के नाम पर गुनाह करने वालों को सजा मिले'
मुंबई, 29 जून। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या से पूरे देश में गुस्सा उबल रहा है , हर आम से खास लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इसी क्रम में मशहूर सिंगर लकी अली ने फेसबुक पर कन्हैयालाल को इंसाफ दिलाने की बात कही है।

'उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया'
गायक लकी अली ने कहा है कि "कन्हैयालाल को इंसाफ...एक इंसान की हत्या पूरी मानवता की हत्या के समान है, कृपया उन मुस्लिमों पर सजा थोपें, ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है" । लकी अली की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।

गुस्से में उबला देश
केवल लकी अली ही नहीं बल्कि कंगना रनौत, अनुपम खेर, गौहर खान और विवेक अग्निहोत्री जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने कन्हैयालाल को इंसाफ दिलाने की बात कही है और इस घटना को भयानक बताया है।
टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या
मालूम हो किभाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई।

हत्यारोपी गौस मोहम्मद और रियाज
हत्यारोपी गौस मोहम्मद और रियाज कपड़े सिलाने के बहाने उनकी दुकान में घुसे थे। इस निर्मम हत्याकांड के बाद राजस्थान सरकार ने पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी है और इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया है।

टेलर कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख रुपए का मुआवजा
सरकार ने टेलर कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख रुपए का मुआवजा देने का और परिवार को दो सदस्यों को नौकरी देने का भी ऐलान किया है।तो वहीं सीएम गहलोत ने कहा कि 'ये घटना मामूली नहीं है, जब तक राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर लिंक ना हो तब तक ऐसी घटनाएं नहीं होती है, उनके क्या इरादे थे, उनके किससे लिंक थे राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर, इन सभी बातों का खुलासा जल्द होगा। '