भोजपुरी हॉरर फिल्म 'लाडो' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल, जानिए कब रिलीज़ होगी मूवी ?
पटना,25 मई 2022। यश कुमार की भोजपुरी फिल्म 'लाडो' का ट्रेलर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें भोजपुरी अभिनेता राघव नैयर और भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा नजर आ रही हैं। ट्रेलर देख लगता है ये हॉरर फिल्म है जिसे दर्शक खूब रोमांचित होने वाले हैं। हॉरर के साथ संदेश बेटी बचाओ, भ्रूण हत्या इत्यादि जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर बनी इस फ़िल्म का ट्रेलर खूब वायरल हो रहा है। सामाजिक सरोकार वाली फिल्में बनाने में यश माहिर हैं यही कारण यश देखते ही देखते भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए हैं और इनकी फिल्मों को घरेलू महिलाएं खूब पसंद करती हैं।

28 मई को रिलीज होगी हॉरर फिल्म लाडो
फ़िल्म में भोजपुरी अभिनेता राघव और वर्सटाइल भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा के साथ अदिति मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। भोजपुरी फिल्मों के ऑडियंस पारिवारिक फिल्में काफ़ी पसंद करते हैं। ऐसे में बतौर निर्माता यश कुमार फ़िल्म 'लाडो' लेकर आ रहे हैं, जिसे 28 मई को रिलीज किया जा रहा है। फ़िल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा चैनल पर किया जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। फिल्म पति पत्नी और बेटी के रिश्तो पर आधारित है। भारतीय फैमिली ड्रामा वाले दर्शकों को देखते हुए इस फिल्म किया गया है।

‘भोजपुरी दर्शक फ़ैमिली ड्रामा ज़्यादा पसंद करते हैं’
फिल्म का निर्माण बड़े कैनवास पर किया गया है. फिल्म देखने के बाद दर्शकों को यकीन होगा कि हिंदी फिल्मों का जो फ्लेवर कोई बड़ी प्रोडक्शन ले कर आती थी,वही फ्लेवर इस फिल्म की है। फ़िल्म 'लाडो' को लेकर मुख्य अभिनेता राघव नैयर कहते हैं- "यश जैसे मंझे हुए अभिनेता और डेडिकेटेड प्रोड्यूसर के साथ काम कर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. स्टोरी सुनते ही मैंने झट से हां कर दिया, क्योंकि मुझे लगा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जो दर्शक हैं, फैमिली ओरिएंटेड फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं। इस फिल्म में मेरा रोल थोड़ा चैलेंजिंग था,क्योंकि मुझे मेरे वास्तविक उम्र से थोड़ा बड़ा दिखना था और निधि झा जैसी एग्रेसिव अभिनेत्री के साथ पेयरिंग थी।

दर्शकों को खूब पसंद आएगी ‘लाडो’- यश
अभिनेत्री निधि झा ने बताया कि " भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री संवेदनशील मुद्दों व बाप-बेटी के रिश्ते पर यश कुमार लगातार कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं और सफलता भी पाई है। तमाम फिल्मों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है और पिछले कुछ सालों के सबसे हाईएस्ट टीआरपी वाले वाले फिल्में बनाई। अभी फिल्म लाडो रिलीज होने जा रही है जिसे दर्शक खूब पसंद करने वाले हैं। वहीं, यश कहते हैं- "मेरे साथ इस फ़िल्म में राघव नैयर हैं, क्योंकि फिल्म में जो कैरेक्टर है, उसके लिए राघव नैयर बेहतरीन चुनाव है. राघव युवा हैं, एनर्जेटिक हैं और सबसे बड़ी बात जो इन्हें औरों से अलग करती हैं ये एक्टिंग को ले कर काफी डेडिकेटेड हैं. इसलिए मुझे यकीन है कि फ़िल्म दर्शकों के लिए बेहतरीन होने वाली है।
ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री पर हमले का खतरा, केंद्र सरकार ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा