ब्वॉयफ्रेंड करण के साथ शोरूम पहुंची तेजस्वी, खरीद ली इतनी महंगी कार, वीडियो हुआ वायरल
मुंबई। बिग बॉस से फेमस हुईं टीवी की दुनिया की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ तो कभी अपने वीडियो व फोटो को लेकर लोगों के बीच चर्चा का कारण बनी रहती हैं। इसी बीच तेजस्वी ने हाल ही में एक महंगी कार खरीदी है। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तेजस्वी प्रकाश की कार की पूजा करने से लेकर बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ तक के वीडियो तथा फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

कार के शोरूम पहुंची तेजस्वी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी अपने ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ कार के शोरूम में जाती हैं और फिर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर कार को घर ले जाती हैं। यहां तक कि तेजस्वी ने खुद ही नारियल फोड़ने का प्रयास किया।

तेजस्वी ने खरीदी ऑडी क्यू 7
हालांकि तेजस्वी प्रकाश को नारियल फोड़ने में थोड़ी समस्या अवश्य हुई किन्तु उनकी सहायता करण कुंद्रा करते दिखाई दिए। विशेष बात है कि तेजस्वी प्रकाश ने शोरूम में पंडित को बुलवाया हुआ था। तेजस्वी प्रकाश ने व्हाइट कलर की ऑडी क्यू 7 कार खरीदी है, जिसकी कीमत 90 लाख रुपये है।
शेयर किया वीडियो
कार खरीदने से लेकर नारियल फोड़ने तक के हर एक पल को तेजस्वी प्रकाश ने कैमरे में कैद किया। इस के चलते टेलीविज़न अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश बहुत खुश दिखाई दीं। वहीं अभिनेता करण कुंद्रा भी तेजस्वी के साथ इन पलों को एन्जॉय करते नजर आए। इस लग्जरी कार को खरीदने के लिए तेजस्वी प्रकाश बहुत स्टाइलिश लुक में शोरूम पहुंचीं।

स्टाइल में पहुंचीं तेजस्वी
तेजस्वी प्रकाश काले रंग के कोट के साथ उसी रंग के शॉर्ट्स पहने हुए थे। इसके साथ ही बाल खुले किए हुए थे तथा सटल मेकअप में दिखाई दी। जबकि करण कुंद्रा ब्लू और ब्राउन कॉम्बिनेशन की शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहने हुए थे।