
'मैं सुरेंद्र शर्मा जिंदा हूं,धरती से बोल रहा हूं', अपनी ही मौत की खबर सुन चौंक गए कॉमेडियन, अब खुद दिया बयान
मुंबई, 28 जून: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के फेक न्यूज वायरल होते हैं। कई बार सेलेब्रिटी की मौत और उनकी तबीयत को लेकर अफवाहें आती हैं। हाल ही में मशहूर शायर और व्यंग्यकार सुरेंद्र शर्मा की मौत की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि सुरेंद्र शर्मा, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया अब वह इस दुनिया में नहीं रहे। कुछ लोगों ने लिखा, उनके द्वारा पति-पत्नी पर बनाए गए जोक्स खूब याद आएंगे। खबर इतनी वायरल हुई कि खुद सुरेंद्र शर्मा तक ये बात पहुंच गई। जी हां, कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा जीवित हैं और कुशल मंगल हैं।

आखिर क्यों उड़ी सुरेंद्र शर्मा की मौत की अफवाह
असल में हाल ही में पंजाबी गायक और कवि सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ है। जिसके बाद कई खबरों में पंजाबी गायक सुरिंदर शर्मा की जगह व्यंग्यकार सुरेंद्र शर्मा की फोटो लगाई गई, जिससे लोगों में कन्फ्यूज हो गई। सुरेंद्र शर्मा की फोटोज के साथ कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सुरेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद खुद सुरेंद्र शर्मा ने बयान जारी कर कन्फ्यूज दूर किया और वह बताया कि अभी जिंदा हैं।

सुरेंद्र शर्मा बोले- मैं अभी एकदम स्वस्थ और चंगा हूं
अफवाहों को खारिज करते हुए सुरेंद्र शर्मा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस वीडियो में सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि वह एकदम स्वस्थ और चंगा हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि आप लोग किसी और शख्स के नाम से भ्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत एकदम ठीक है और अभी उनके ऊपर जाने में काफी वक्त है। सुरेंद्र शर्मा ने पंजाबी सिंगर सुरिंदर शर्मा के परिवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की। वहीं अपने व्यंग्य अंदाज में उन्होंने अपनी मौत की खबर को खारिज किया।

'प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं...'
सुरेंद्र शर्मा वीडियो में कहते हैं, ''प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं। आप ये नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं। न्यूज में गलत छाप दी थी और मेरी फोटो डाल दी गई है। कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है। मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।''

'मुझे संवेदनाएं देने वाले लोग, थोड़ा इंतजार करें...'
सुरेंद्र शर्मा वीडियो में आगे कहते हैं, ''जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी थोड़ा और इंतजार करें। अभी तो मुझे आपको काफी हंसाना है। इससे ज्यादा अपने जिंदा होने का सबूत मैं आपको दे नहीं सकता। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। और सब लोग तंदुरुस्त रहें।'
ये भी पढ़ें-कौन हैं स्वाति सचदेव, जिन्होंने खुलेआम स्वीकारा- 'हां मैं बाइसेक्सुअल हूं...'

वीडियो देख लोग नहीं रोक पाए अपनी हंसी
सुरेंद्र शर्मा का वीडियो देख लोग सोशल मीडिया पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। सुरेंद्र शर्मा के वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है। कुछ यूजर ने मजाक में कमेंट किया है तो वहीं कुछ लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट किया है कि भगवान आपको ऐसे ही लंबी उम्र दे। एक यूजर ने लिखा कि आपको जिंदा और फिट देखकर हम सबको बहुत खुशी हुई। एक ने लिखा कि आप ऐसे ही लोगों को हंसाते रहिए और खुश रहिए। कुछ यूजर्स ने सुरेंद्र शर्मा को देश का सबसे बेहतरीन कलाकार भी बताया है।