'अमिताभ बच्चन' ने दी सलमान खान को शादी करने की सलाह, दबंग एक्टर का रिएक्शन देखने लायक
मुंबई, 14 जनवरी: सलमान खान की शादी को लेकर फिल्मी गलियारों में अक्सर ही बात होती है और इस पर खूब मजाक भी किया जाता है। एक वीडियो सामने आए है जिसमें सलमान की शादी को लेकर उनसे मजाक किया गया है। एक्टर और टीवी होस्ट मनीष पॉल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन का गेटअप बनाए उनकी मिमिक्री करते हुए सुनील ग्रोवर सलमान से शादी करने को कह रहे हैं।

सऊदी का है वीडियो
सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, प्रभु देवा, साई मांजरेकर, मनीष पॉल और कई फिल्म एक्टर कुछ दिन पहले दबंग: द टूर रिलोडेड के लिए सऊदी गए थे। इस इवेंट के कुछ वीडियो मनीष पॉल ने वीडियो शेयर किए है। जिसमें बैक स्टेज किस तरह से तैयारी हो रही थी, उसको दिखाया है।

अमिताभ बच्चन बनकर सुनील की कॉमेडी
इस टूर पर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने 'अमिताभ बच्चन' बनकर स्टेज पर सलमान खान के साथ परफॉर्म किया था। सुनील ने अमिताभ बनकर 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की तरह से सलमान से सवाल पूछे और उनको सलाह दे दी कि अब आप बियाह कर लीजिए। सुनील की बात सुन सलमान शरमा गए और हंसने लगे। मनीष भी ये देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
गोविंदा
के
नए
गाने
को
देखकर
भड़के
उनके
फैंस,
बोले-
ऐसा
मत
करो,
हमें
भी
शर्म
आती
है
क्या हो जाता है शादी के नाम पर?
सुनील ग्रोवर इमें सलमान खान से कहते हैं कि क्या हो जाता है शादी के नाम पर आपको? मनीष की ओर से शेयर किया गया ये वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में शिल्पा शेट्टी, प्रभु देवा, आयुष शर्मा और सई मांजरेकर ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
लॉकडाउन
में
लड़कियों
की
प्रेग्नेंसी
की
रफ्तार
देख
घबराई
सरकार,
दोबारा
खोले
स्कूल-कॉलेज