क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगर पिता KK को खोने के बाद बेटी तमारा ने पहली बार स्टेज पर किया परफॉर्मेंस, पोस्ट देख इमोशनल हुए लोग

सिंगर पिता KK को खोने के बाद बेटी तमारा ने पहली बार स्टेज पर किया परफॉर्मेंस, पोस्ट देख इमोशनल हुए लोग

Google Oneindia News

मुंबई, 26 अगस्त: बॉलीवुड के शानदार सिंगर केके उर्फ ​​कृष्णकुमार कुन्नाथ का इस साल 31 मई को कोलकाता में अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। केके की दुखद मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे, बेटी तमारा और बेटा नकुल हैं। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बच्चों ने 23 अगस्त को केके की पहली जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि संगीत कार्यक्रम में अपना पहला परफॉर्मेंस दिया। केके की बेटी तमारा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं अपने पिता के लिए एक इमोशनल नोट्स भी लिखा है। जिसको पढ़कर लोग इमोशनल हो गए हैं।

'काश डैड हमारे साथ होते...'

'काश डैड हमारे साथ होते...'

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए, तमारा ने लिखा, "पहला परफॉर्मेंस! एक अद्भुत जबरदस्त एक्सपीरियंस था! हमारे साथ जुड़ने वाले सभी अद्भुत कलाकारों का धन्यवाद! और @singer_shaan अंकल को स्पेशल थैंक्स। 'इट्स टाइम टू डिस्को' गाने को वास्तव में मजेदार बनाने के लिए शान अंकल को थैंक्यू। इस शो को देखकर डैड कहीं मुस्कुरा रहे होंगे! विश्वास नहीं हो रहा है कि क्या हो रहा है, और काश डैड हमारे साथ होते।"

'डैड ने स्टेज पर मेरे लिए अपने एंजेल्स छोड़े हैं'

'डैड ने स्टेज पर मेरे लिए अपने एंजेल्स छोड़े हैं'

अपने एक अन्य पोस्ट में तमारा ने इस कॉन्सर्ट में उन्हें सपोर्ट करने वालों को शुक्रिया किया। तमारा ने लिखा, ''ऐसा लगता है कि जैसे डैड ने स्टेज पर मेरे लिए अपने एंजेल्स छोड़ रखे हैं। मुझे लगा जैसे थोड़ा-थोड़ा पापा स्टेज में हर किसी के अंदर थे। इस बैंड के साथ परफॉर्म करना वाकई में मेरे लिए सबसे सौभाग्य की बात है।'

पिता के सामने स्टेज पर गाना चाहती थीं तमारा

पिता के सामने स्टेज पर गाना चाहती थीं तमारा

रिपोर्ट के मुताबिक तमारा चाहती थीं कि वो अपने पिता के सामने अपना पहला परफॉर्मेंस करें। ताकी उनके पिता को देख, उनपर गर्व हो। लेकिन किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था। तमारा ने अपने एक पुराने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, ''मैं, नकुल (भाई) और मां रोज आपको गर्व महसूस करवाने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।'' पिता की बर्थ ऐनिवर्सरी पर तामारा ने अपने पापा को गर्व महसूस कराने के लिए तमारा ने परफॉर्मेंस किया है।

ये भी पढ़ें- Video: निधन के कुछ घंटे पहले KK ने लाइव मंच पर किया था परफॉर्मेंस, कहां पता था ये उनका आखिरी कॉन्सर्ट बन जाएगाये भी पढ़ें- Video: निधन के कुछ घंटे पहले KK ने लाइव मंच पर किया था परफॉर्मेंस, कहां पता था ये उनका आखिरी कॉन्सर्ट बन जाएगा

सोशल मीडिया पर लोग हुए इमोशनल

सोशल मीडिया पर लोग हुए इमोशनल

कुछ ही समय में तामारा की पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स और केके के प्रशंसकों ने कमेंट की बौछार कर दी। एहसान नूरानी ने कमेंट किया, 'बधाई हो !!!! सुना यह अच्छा था !!" आकृति कक्कड़ ने लाल दिल वाले इमोजी कमेंट किए। वहीं एक फैंस ने लिखा, "आप दोनों की इतनी जबरदस्त आवाज है...।'' वहीं एक ने कमेंट किया, ''गुड लक गर्ल, केके सर आपके भीतर और हमेशा आपके साथ हैं... अब एक फरिश्ता की तरह... और मैडम और सर दोनों को आप दोनों पर बहुत गर्व है...।'' एक अन्य ने लिखा, ''हम केके सर के फैंस हैं, हमेशा आप सभी पर अपना प्यार बनाए रखेंगे।''

31 मई को केक का हुआ था निधन

31 मई को केक का हुआ था निधन

केके ने दर्जनों भाषाओं में गाने गाए हैं। 'हम दिल दे चुके सनम', 'तड़प तड़प', 'बचना ऐ हसीनों', 'खुदा जाने', 'ओम शांति', 'आंखों में तेरी' ओम', 'जिंदगी दो पल की' से 'काइट्स' जैसेकई हिट गाने केके ने गाए हैं। 31 मई 2022 को स्टेज पर लाइव कॉन्सर्ट करते हुए केके की तबीयत खराब हो गई थी और अस्पताल जाने पर उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। केके दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच पर लाइव शो कर रहे थे। वह 53 वर्ष के थे।

Comments
English summary
Singer KK daughter Taamara performs first time after dad loss says he will be smiling somewhere
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X