सुहाना खान से कम बोल्ड नहीं हैं उनके मामा की बेटी आलिया, बर्थडे पार्टी की तस्वीरें वायरल
मुंबई, 17 जनवरी: एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने अपनी कजिन (मामा की बेटी) आलिया छिबा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटो आलिया की बर्थडे पार्टी की हैं। तस्वीरों में सुहाना और आलिया मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। सुहाना ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। वहीं सोशल यूजर्स ने भी आलिया छिब्बा को विश किया है।

सुहाना बोलीं- आई लव यू फॉरएवर
सुहाना ने आलिया छिब्बा के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- बर्थडे गर्ल आलिया छिब्बा, मैं तुमको हमेशा-हमेशा प्यार करती रहूंगी। सुहाना की इन तस्वीरों को सोशल यूजर्स ने काफी पसंद किया है। लाखों यूजर्स इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सुहाना की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने दोनों बहनों में प्यार की तारीफ की है। साथ ही कई यूजर्स ने आलिया को सुहाना से भी ज्यादा बोल्ड कहा है।

कौन हैं आलिया छिब्बा
आलिया छिब्बा एक फैशन डिजाइनर हैं। आलिया छिब्बा के पापा विक्रांत और शाहरुख खान की पत्नी गौरी भाई-बहन हैं। यानी गौरी आलिया की बुआ और शाहरुख फूफा लगते हैं। आलिया को अक्सर ही गौरी, सुहाना और आर्यन के साथ देखा जाता है। आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में न्यूयॉर्क से लौटी हैं सुहाना
सुहाना कुछ दिन पहले ही अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर लौटी हैं। तीन साल से सुहाना न्यूयॉर्क में थीं। माना जा रहा है कि 22 साल की सुहाना जल्दी ही सिनेमा की दुनिया में कदम रख सकती हैं। सुहाना के जोया अख्तर के साथ काम करने की चर्चा है। हालांकि वो बतौर एक्टर काम करेंगी या किसी और क्षेत्र में हाथ आजमाएंगी, इसको लेकर उन्होंने साफ नहीं किया है।
तेजस्वी ने बिग बॉस पर लगाया गंदा आरोप तो भड़के सलमान, बोले- जिस थाली में खाती हो उसी में...