Lawman डेनिम ब्रांड के एंबेसडर बने डायरेक्टर रोहित शेट्टी, दिखाया अपना ऐसा लुक
मुंबई, 20 मईः फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी हर बार कुछ नया करते नजर आते हैं। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, टेलीविजन होस्ट बनने और ओटीटी की दुनिया में कदम रखने के बाद अब रोहित शेट्टी एक ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। उनकी खतरों के खिलाड़ी की इमेज को ध्यान में रखते हुए, फियर फैक्टर के भारतीय संस्करण के मेजबान को इस बार लॉमैन डेनिम्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। डेनिम्स का रफ लुक और रोहित शेट्टी द्वारा शूट किया गया कमर्शियल शॉट आज लाइव हो चुका है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर का लुक
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर अपने फैंस को इस खुशखबरी के बारे में बताया है। पहले उन्होंने अपने लॉमैन डेनिम विज्ञापन अभियान के एक कमिंग सून पोस्टर को साझा किया और लिखा- फिल्म ️टेलीविजन होस्ट, ओटीटी, फिल्म, ब्रांड एंबेसडर ... कल मिलते हैं, सुबह 10.30 बजे। इसके बाद ही उनके इस पोस्ट पर रणवीर सिंह सहित कई कलाकारों की शुभकामनाएं आने लगीं, जो पोस्टर की तारीफ करना बंद नहीं कर सके. लॉमैन डेनिम्स का ब्रांड एंबेसडर बनकर रोहित ने भी खुशी जाहिर की है। आज उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस विज्ञापन के कई नए पोस्टर एड किए हैं।
रणवीर सिंह के साथ नई फिल्म पर कर रहे हैं काम
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में रोहित शेट्टी कई प्रोजेक्ट्स के काम को लेकर बिजी हैं। रोहित शेट्टी एक बार फिर अपनी फिल्म सिम्बा के हीरो रणवीर सिंह के साथ फिल्म सर्कस पर काम करे रहें हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। अपने पुलिस आधारित फिल्मों की इमेज को ध्यान में रखते हुए रोहित इसे एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। रोहित वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का डायरेक्शन कर रहे हैं जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह वेब-सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। दूसरी ओर, वह खतरों के खिलाड़ी के नए संस्करण की शुरुआत भी करेंगे। खतरों के खिलाड़ी 12 में रुबीना दिलाइक, शिवांगी जोशी, मुनव्वर फारूकी जैसे प्रतियोगी शामिल होंगे।