
रणबीर कपूर का सिक्स-पैक एब्स लुक हुआ वायरल, फैंस बोले-आग लगा दी
मुंबई, 05 जुलाई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा को लेकर काफी उत्साहित हैं। मंगलवार को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने प्रमोशन से रणबीर कपूर की कई फोटोज शेयर की इस फोटो में रणबीर का लुक देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।

रणबीर सिक्स पैक एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिया पोज
प्रोडक्शन हाउस ने जो फोटो शेयर की है उसमें हैंडसम एंड चार्मिंग एक्टर रणबीर अपने सिक्स पैक एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए एक लग्जरी कार के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। शमशेरा जिसमें रणबीर एक डकैत के अब तक बिलकुल डिफरेन्ट अंदाज में नजर आने वाले हैं। शमशेरा 22 जुलाई, 2022 को रिलीज होने वाली है।

यश राज फिल्म्स प्रोडक्टशन हाउस ने दिया ये कैप्शन
इन फोटोज को शेयर करते हुए यश राज फिल्म्स प्रोडक्टशन हाउस ने लिखा "हम रणबीर कपूर के लुक से बिल्कुल प्यार करते हैं।" फोटो में रणबीर मैरून पैंट और ब्लेज़र पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने छरहरे बदन को फ्लांट करने के लिए कोट की आगे की बटन ओपेन रखी है।
आंधी-तूफान के सामने एक दूसरे की ढाल बन कर डटे रहे दो परिंदे, IPS ने Video शेयर कर लिखी बड़ी बात

फैन ने प्यास का जाल" कमेंट करते हुए छेड़ा
ये फोटो देख एक फैन ने लिखा "वह निश्चित रूप से सबसे अच्छे दिखने वाले कपूर एक्टर हैं । वहीं एक फैन ने लिखा कपूर ने आग लगा दी। जबकि एक फैन ने हैरान होते लिखा , "हे भगवान! मैं मरने वाला हूं। शमशेरा को जल्द रिहा करो," दूसरे ने इसे "प्यास का जाल" कमेंट करते हुए छेड़ा।

शमशेरा में रणबीर संग संजय दत्त भी आएंगे नजर
गौरतलब है कि करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित शमशेरा काज़ा के काल्पनिक शहर की कहानी है, जहां एक योद्धा जनजाति को एक क्रूर सत्तावादी जनरल शुद्ध सिंह (संजय दत्त) द्वारा कैद गुलाम और प्रताड़ित किया जाता है। फिल्म में रणबीर कपूर को संजय दत्त के विरुद्ध दिखाया गया है, जो एक दुष्ट, बेरहम, ठंडे दिल वाले पुलिस अधिकारी शुद्ध सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। रणबीर अपने कबीले की आजादी और गरिमा के लिए लगातार लड़ते नजर आएंगे।

रणबीर को भी ब्रह्मास्त्र भी बनकर तैयार है
रणबीर को भी ब्रह्मास्त्र भी बनकर तैयार है बस दर्शकों को उसके रिलीज का इंतजार है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार रणबीर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय हैं। फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरू हुई थी और तभी रणबीर और आलिया में प्यार शुरू हुआ और तीन महीने पहले ही दोनों शादी के बंधन में बंधे और अब आलिया मां भी बनने वाली हैं जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी।