
नए बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में मस्ती कर रही हैं राखी सावंत, वीडियो देख फैंस ने कही ऐसी बात
मुंबई, 25 मईः टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत पिछले कछ समय से लाइमलाइट में छाई हुई हैं। इन दिनों राखी अपने नए बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। राखी सावंत अक्सर मीडिया के सामने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बातें करती हुईं नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस आदिल दुर्रानी के साथ छुट्टियां मनाने दुबई पहुंची हैं। दुबई में नए बॉयफ्रेंड के साथ मस्ती करती हुए भी राखी सावंत ने अपने फैंस से जुड़ने का मौका नहीं छोड़ा। आपको बता दें कि राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के साथ अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों कार में बैठकर दुबई के नजारों का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों दुबई में खूब मजे कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

वायरल
हो
रहा
राखी
सावंत
का
वीडियो
आपको
बता
दें
कि
राखी
सावंत
का
ये
वीडियो
इंटरनेट
पर
वायरल
हो
रहा
है।
इस
वीडियो
को
अब
तक
50
हजार
से
भी
ज्यादा
बार
देखा
जा
चुका
है।
एंटरटेनमेंट
क्वीन
राखी
सावंत
वीडियो
में
पिंक
और
ब्लैक
आउटफिट
में
नजर
आ
रही
हैं।
उन्होंने
कार
में
बैठे
हुए
ही
फैंस
को
दुबई
के
नजारों
से
रुबरु
करवाया।
साथ
ही
वीडियो
बनाते
वक्त
आदिल
की
तारीफ
की
और
पूछा-लआपको
दुबई
में
कैसा
महसूस
हो
रहा
है,
आप
यहां
इन्जॉय
कर
रहे
हो?
वहीं
इसके
जवाब
में
आदिल
ने
कहा-
बस
अभी-अभी
इन्जॉयमेंट
शुरू
हुआ
है।
राखी
सावंत
ने
वीडियो
में
अपनी
साड़ी
भी
दिखाई।
साथ
ही
बॉयफ्रेंड
आदिल
दुर्रानी
से
पूछा
कि
वह
कैसी
लग
रही
हैं।
फैंस
को
ऑनलाइन
दिखाया
दुबई
राखी
सावंत
के
इस
वीडियो
पर
फैंस
भी
जमकर
लाइक्स
और
कमेंट्स
कर
रहे
हैं।
शिवानी
नाम
की
एक
यूजर
ने
राखी
सावंत
की
तारीफ
में
लिखा-
शानदार
और
खूबसरत,
हमेशा
की
तरह।
आपको
हमारा
ढेर
सारा
प्यार।
दूसरी
ओर
एक
फैन
ने
उन्हें
आदिल
के
बारे
में
आगाह
किया
और
लिखा-
ये
भी
लोकप्रियता
के
लिए
आए
हैं
राखी
जी।
ये
भी
थोड़े
दिनों
बाद
निकल
लेंगे,
देख
लेना।
आप
संभलकर
रहना।
एक
तरफ
जहां
कुछ
लोग
राखी
सावंत
को
उनके
नए
बॉयफ्रेंड
के
लिए
बधाई
दे
रहे
हैं
तो
वहीं
कुछ
लोग
उन्हें
सावधान
रहने
के
लिए
भी
कह
रहे
हैं।
इसे
भी
पढ़ेंः
पहले
बच्चे
के
जन्म
पर
खुश
नहीं
थीं
एक्ट्रेस
समीरा
रेड्डी,
आखिर
क्या
थी
बात?