
राखी सावंत ने आलिया-रणबीर को इस तरह दी बधाई, कहा- मैं मौसी बनने वाली हूं
मुंबई, 27 जूनः बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फैंस को आज एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की। शादी के 3 महीने बाद ही प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर कर आलिया ने सभी को सरप्राइज दे दिया है। इस खबर के बाद आलिया समेत पूरी फैमिली को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया पर सभी अपनी खुशी जाहिर करने पर लगे हुए हैं। इसी बीच राखी सावंत ने भी एक पोस्ट शेयर कर बड़े ही खास अंदाज में आलिया और रणबीर को बधाई दी है। राखी सावंत ने इंस्टाग्रम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा है कि वह बेहद खुश हैं क्योंकि वह मौसी बनने वाली हैं।
राखी सावंत ने दी आलिया-रणबीर को बधाई
बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी की तरफ से शेयर किए एक वीडियो में राखी सावंत को आलिया और रणबीर को बधाई देते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो राखी सावंत ने खुद शूट किया है। वीडियो में आलिया-रणबीर की शादी की तस्वीर भी लगाई गई है। इस वीडियो में राखी सावंत कार में बैठी कहीं जाती हुई दिखाई दे रही हैं। बधाई देने वाले वीडियो में राखी कह रही हैं- हैलो गाइज, आज मैं इतनी खुश हूं और ट्रैवलिंग कर रही हूं आदिल के साथ। कॉन्ग्रैचुलेशन्स, आज मैं मौसी बन गई। बिल्कुल, बिल्कुल मैं मौसी बन गई।

मैं मौसी बनने वाली हूं
फिर राखी जोर से चिल्लाकर कहती हैं- आलिया मम्मा बनने वाली हैं, रणबीर पापा बनने वाले हैं और मैं मौसी बनने वाली हूं। वाह, कितनी अच्छी खुशखबरी है। आलिया आई एम सो हैप्पी, नीतू कपूर दादी बनने वाली हैं और मैं मौसी। मैं बहुत एक्साइटेड हूं। कितना अच्छा लगता है, जब घर में एक नन्हा-मुन्ना आता है या आती है। परिवार कम्प्लीट हो जाता है। पूरी दुनिया इंतजार में है कि आलिया का बेबी कैसा होगा, क्यूट। वाह, गॉड ब्लेस यू आलिया एंड रणबीर। मैं सच में बहुत खुश हूं, बहुत एक्साइटेड हूं।

लोगों को पसंद आ रहा है राखी सावंत का वीडियो
लोगों को राखी सावंत का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि आलिया और रणबीर ने जबसे यह बताया कि वह पैरेंट्स बनने जा रहे हैं, उन्हें उनके फैंस, दोस्तों और फॉलोअर्स से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। बॉलीवुड एकट्रेस मौनी रॉय ने भी आलिया और रणबीर को बधाई दी है। उन्होंने लिखा- ओम नमः शिवाय, बेहद खुशी हुई। वहीं डांस दीवाने जूनियर्स के होस्ट करण कुंद्रा ने भी जज नीतू कपूर को दादी बनने के लिए बधाई दी है।

आलिया ने दी गुड न्यूज
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने आज इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं। उनकी सोनोग्राफी हो रही है। कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लर कर उस पर हार्ट इमोजी बनाया गया है। तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है - हमारा बच्चा... जल्द आ रहा है। तस्वीर में आलिया के पास रणबीर कपूर बैठे हुए हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में आलिया ने शेर-शेरनी और उनके एक बच्चे की फोटो शेयर की है।