करण जौहर पर पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया गाना चुराने का आरोप, T-Series ने ऐसे दिया जवाब
मुंबई, 24 मईः धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म 'जुग जुग जीयो' का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था लेकिन अब वह विवादों में घिरती नजर आ रही है। पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर पर फिल्म 'जुग जुग जीयो' के लिए उनका गाना 'नच पंजाबन' चुराने का आरोप लगाया है। यहां तक कि उन्होंने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी है। सिंगर के इन आरोपों पर अब म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने जवाब दिया है। टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी कर अबरार के आरोपों को खारिज कर कहा कि गाने को वैध तरीके से मूवीबॉक्स रिकॉर्ड से लिया गया है, जिसके पास गाने के राइट्स सुरक्षित हैं।

टी-सीरीज
ने
दी
सफाई
टी-सीरीज
ने
ट्वीट
कर
लिखा
है-
हमने
कानूनी
तौर
पर
1
जनवरी,
2002
को
संबंधित
पार्टी
से
गाने
के
राइट्स
हासिल
कर
लिए
थे
और
यह
बॉलीवुड
क्लासिक्स
के
यूट्यूब
चैनल
पर
भी
मौजूद
है,
जिसका
स्वामित्व
और
संचालन
मूवीबॉक्स
रिकॉर्ड्स
लेबल
के
पास
है।
धर्मा
प्रोडक्शन
के
बैनर
तले
बनी
फिल्म
'जुग
जुग
जीयो'
का
यह
गाना
जब
रिलीज
होगा,
तो
इसका
उल्लेख
क्रेडिट
सेक्शन
में
भी
किया
जाएगा।
इसी
के
साथ,
टी-सीरीज
ने
धर्मा
प्रोडक्शंस
और
मूवीबॉक्स
को
टैग
भी
किया,
साथ
ही
ट्रैक
का
यूट्यूब
लिंक
भी
शेयर
किया
है।
We have legally acquired the rights to adapt the song #NachPunjaban released on iTunes on 1st January, 2002 & available on Lollywood Classics' YouTube channel, owned by @1Moviebox, for #JugJuggJeeyo produced by @DharmaMovies. The song is available here: https://t.co/2oLFzsLAFI pic.twitter.com/t6u3p3RA6z
— T-Series (@TSeries) May 23, 2022
मूवीबॉक्स
ने
अबरार
के
दावों
को
किया
खारिज
एक
ट्विटर
पोस्ट
में
मूवीबॉक्स
रिकॉर्ड्स
लेबल
ने
अबरार
के
दावों
का
खारिज
किया
और
कहा-
'नच
पंजाबन'
गाने
को
टी-सीरीज
की
तरफ
से
फिल्म
'जुग
जुग
जीयो'
में
शामिल
करने
के
लिए
आधिकारिक
तौर
पर
लाइसेंस
दिया
गया
है।
करण
जौहर
और
धर्मा
प्रोडक्शंस
के
पास
इसको
इस्तेमाल
करने
के
कानूनी
अधिकार
हैं।
उनकी
फिल्म
का
यह
गाना
और
अबरार
का
ट्वीट
मानहानिकारक
और
पूरी
तरह
से
अस्वीकार्य
है.
आपको
बता
दें
कि
धर्मा
प्रोडक्शंस
की
आने
वाली
फिल्म
'जुग
जुग
जीयो'
में
वरुण
धवन,
कियारा
आडवाणी,
अनिल
कपूर
और
नीतू
कपूर
एकसाथ
नजर
आएंगे।
फिल्म
24
जून
को
रिलीज
होगी।
Nach Panjaban has been officially licensed for it to be included in the Film “JugJugg Jeeyo” by @TSeries. @karanjohar & @DharmaMovies have the legal rights to use this song in their film and the tweet by @AbrarUlHaqPK earlier today is defamatory and completely unacceptable.
— MOVIEBOX (@1Moviebox) May 22, 2022
अबरार
उल
हक
ने
गाने
को
लेकर
किया
ये
दावा
अबरार
उल
हक
का
गाना
'नच
पंजाबन',
साल
2002
में
रिलीज
हुआ
था।
उन्होंने
एक
ट्वीट
में
कहा
था
कि
उन्होंने
अपने
गाने
नच
पंजाबन
के
राइट्स
किसी
को
नहीं
बेचे
हैं
और
करण
जौहर
जैसे
निर्माताओं
को
गाने
की
कॉपी
नहीं
करनी
चाहिए।
इस
मामले
पर
उन्होंने
कहा-
मैं
हर्जाने
का
दावा
करने
के
लिए
अदालत
जाना
चाहूंगा।
यह
मेरा
छठा
गाना
है
जिसे
कॉपी
किया
जा
रहा
है
जिसकी
इजाजत
बिल्कुल
नहीं
दी
जाएगी।
एक
और
ट्वीट
में
उन्होंने
कहा-
नच
पंजाबन
गाने
का
लाइसेंस
किसी
को
नहीं
दिया
गया
है।
अगर
कोई
दावा
कर
रहा
है
तो
मेरे
सामने
एग्रीमेंट
पेश
करे।
मैं
इस
मामले
में
कानूनी
कार्रवाई
करूंगा।
इसे
भी
पढ़ेंः
Cannes
2022
से
लौटते
ही
अभिषेक
बच्चन
को
मिली
ये
बुरी
खबर,
इस
करीबी
सदस्य
की
हुई
मौत