
पाकिस्तानी कॉमेडी शो ने चुराया 'द कपिल शर्मा शो' का कॉन्सेप्ट? शो के होस्ट ने कपिल शर्मा को घेरा
मुंबई, 5 जुलाई: पाकिस्तानी कॉमेडी शो 'हंसना मना है' विवादों में घिरता जा रहा है। शो को एक तरफ तो अच्छी खासी टीआरपी मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि कॉमेडियन ताबिश ने इंडियन कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के आइडिया को चोरी किया है। मामला जब विवादों में घिरता चला गया, तो खुद कॉमेडियन अपने शो का बचाव करने आ पहुंचे और उल्टा कपिल शर्मा को ही घेरे में ले लिया।

शो के होस्ट ने क्या कहा?
ताबिश शर्मा ने Geo.tv को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा ने उनका कॉन्सेप्ट चुराया है, ना कि उन्होंने कपिल का। कपिल शर्मा का शो दिल्ली जैसा दिखता है, जबकि हमारा सेट लाहौर जैसा दिखता है। हमारे शो का सेट और उसका कॉन्सेप्ट दोनों पाकिस्तानी हैं।
कपिल शर्मा को लपेटे में लिया
अपने बचाव में ताबिश ने कपिल शर्मा को ही उल्टे लपेटे में ले लिया। उन्होंने कहा कि ये उमर शरीफ का कॉन्सेप्ट है। ये अमानउल्लाह का कॉन्सेप्ट है। ये हमारा कॉन्सेप्ट है। वे आगे कहते हैं कि किसी ने कपिल के शो पर तो सवाल नहीं खड़े किए कि उन्होंने पाकिस्तान का आईडिया चुराया।
अपने बचाव में कपिल को घेरा
ताबिश ने आगे कहा कि ये उनका ओरिजिनल आईडिया है। वे बोले कि कपिल शर्मा का शो हफ्ते में एक बार ऑनएयर होता है। वहीं मेरा शो हफ्ते में तीन बार टेलीकास्ट होता है। 2007 में जीयो पर एक शो आता था- चौहारा। इसका सेट पूरी तरह से कपिल शर्मा शो के सेट जैसा था। लेकिन कपिल का शो साल 2011 में आया। ऐसे में किसी ने तो ये नहीं कहा कि कपिल शर्मा ने चौराहा शो को कॉपी किया।
कपिल शर्मा से मिलता जुलता है कॉन्सेप्ट
बताते चलें कि ताबिश के अनुसार उनका 'हंसना मना है' शो उनकी ही रियल लाइफ पर बेस्ड है। लेकिन आप भी शो देखेंगे तो पाएंगे कि जिस तरह से कपिल शर्मा के शो में सेलिब्रिटीज आते हैं, ठीक उसी तरह ताबिश के शो में भी सितारे अपने प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में शो देखने के बाद ही पता लगाया जा सकता है कि किसने किसे कॉपी किया है।