
'कहां की महारानी हो मैडम', नोरा की बॉडीगार्ड ने पकड़ी साड़ी तो भड़के लोग,बारिश में नहीं चल पा रही थीं एक्ट्रेस
मुंबई, 05 जुलाई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वेस्टर्न हो या इंडियन हर ड्रेस में नोरा शानदार लगती हैं। फिलहाल नोरा फतेही इन दिनों नीतू कपूर के साथ डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स की जज हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साड़ी पहने हुए दिख रही हैं, लेकिन वो बारिश में साड़ी पहनकर चल नहीं पा रही हैं। उनकी मदद के लिए उनका बॉडीगार्ड उनकी साड़ी पकड़ता है फिर बारिश में नोरा चल पाती हैं। अब इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर भड़क गए हैं।

'बारिश बहुत हो रही है, मुझे तकलीफ हो रही है...'
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में दिख रहा है कि नोरा फतेही बारिश में साड़ी पहनकर नहीं चल पा रही हैं। इसी दौरान उनको पैपराजी कैप्चर किया। पैपराजी को देख नोरा फतेही कहती हैं, ''बारिश बहुत हो रही है, मुझे तकलीफ हो रही है।'' बता दें कि मुंबई में इन दिनों हर रोज बारिश हो रही है। नोरा का ये वीडियो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट का है, जहां वह कार से उतरकर अपने वैनिटी वैन पर जाने की कोशिश कर रही हैं।

'एक बॉडीगार्ड ने पकड़ी साड़ी और दूसरे ने छाता...' फिर चल पाईं नोरा
सामने आए वीडियो में दिख रही है कि नोरा फतेही गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर अपने कार से उतरने की कोशिश करती हैं, लेकिन बारिश की वजह से वह साड़ी को कैरी कर चलने में असमर्थ दिखती हैं। कार से नोरा जैसे ही बाहर कदम रखती हैं, उनका बॉडीगार्ड झूक कर उनकी साड़ी को पकड़ता है और नोरा चल पाती हैं। वहीं एक बॉडीगार्ड छाता पकड़े हुए दिखाई देता है। अब इस वीडियो को देख लोगों को गुस्सा आ गया है।

'आप महारानी हो क्या..., ये क्या तरीका है...'
नोरा फतेही के इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स जोरदार आलोचना कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वह कहीं की महारानी हैं।' एक यूजर ने लिखा, ये क्या तरीका है सुरक्षाकर्मी बारिश में भीग जाए तो चलेगा, मैडम की साड़ी नहीं खराब होनी चाहिए।' एक यूजर ने लिखा, इंसान से भी ज्यादा मैडम को साड़ी की चिंता है, बारिश में बॉडीगार्ड भीग रहा है लेकिन साड़ी को कुछ नहीं होना चाहिए।''

'गरीब हमेशा अमीरों का बैकअप होते हैं...'
एक यूजर ने उस सुरक्षाकर्मी की तारीफ की और लिखा, "गरीब व्यक्ति में हमेशा अमीर व्यक्ति का बैकअप लेने का साहस होता है। उस आदमी को सलाम।" एक अन्य यूजर ने कहा, "क्या वे बड़ा छाता नोरा खुद नहीं पकड़ सकती थीं।'' तीसरे यूजर ने कहा, "मुझे आशा है कि उसे लाने वाला आदमी पूरी तरह भीग गया होगा। उम्मीद है कि अब वो ठीक होगा।'' एक अन्य ने लिखा,''वह बेचारा मैडम की डिजाइनर साड़ी को बचाने के लिए इतना भीग गया...।''

अक्सर ट्रोल होते रहती हैं नोरा
वैसे यह पहली बार नहीं है जब नोरा फतेही को ट्रोल किया गया हो। नोरा हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। नोरा को आखिरी बार फिल्म भुज: द प्राइड में देखा गया था, उनके अभिनय कौशल को दर्शकों ने सराहा था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी।