
Indian Idol 13: जब अचानक ऑडिशन देने पहुंचे नेहा कक्कड़ के दोस्त, गाना सुने बिना किया जज करने से इनकार
मुंबई, 10 सितंबर: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 की शुरूआत 10 सितंबर यानी आज रात से होने जा रही है। इस शो में एक बार फिर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी जजों के तौर पर नजर आएंगे, तो वहीं आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करेंगे। 'इंडियन आइडल सीजन 13' के लिए पिछले कई महीनों में 11 शहरों में ऑडिशन हुए हैं। अब इस शो का प्रोमो भी रिलीज हो गया है। प्रोमो में नेहा कक्कड़ अपने पुराने दोस्त से मिली लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने इस दोस्त ऑडिशन लेने से साफ इंकार कर दिया।

ऑडिशन के दौरान नेहा कक्कड़ को मिले पुराने दोस्त
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 तीनों जजों के साथ एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है। जैसे की शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है। जिसमें नेहा कक्कड़ को ऑडिशन के दौरान अपने पुराने दोस्त विनीत सिंह मिलते हैं। जो कि उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज होता है। हालांकि उन्होंने अपने दोस्त को जज करने से मना कर दिया।

नेहा कक्कड़ ने किया जज करने से इंकार
प्रोमो में देखा जा सकता है कि, गिटार लेकर मंच पर विनीत सिंह जैसे ही पहुंचते हैं। तो उन्हें देखकर नेहा कक्कड़ हैरान रह जाती हैं। ऑडिशन के दौरान नेहा कक्कड़ खुलासा करती हैं कि, "उससे पहले विनीत सिंह आया था एक शो पर, और वो हम शो का स्टार बना था। मैं आपको जज नहीं कर सकती आप शो के स्टार हैं'।
विनीत सिंह बोले- 'मैं चाहता हूं कि नेहा...'
इस दौरान विनीत सिंह काफी इमोशनल हो जाते हैं और वह नेहा कक्कड़ को जवाब देते हुए कहते हैं कि, "नेहा अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची हैं, मैं चाहता हूं कि वह भी मुझे जज करें।" जिसके बाद नेहा कक्कड़ कहती हैं कि, 'विनीत तू गा रे'। यहां देखिए शो का धमाकेदार प्रोमो।

हिमेश ने किया था नेहा कक्कड़ को लेकर ये खुलासा
एक मजेदार प्रेस इवेंट में हिमेश ने खुलासा किया था कि नेहा अपने पति रोहनप्रीत की तस्वीर अपने टेबल पर रखती है जब वे सेट पर शूटिंग कर रही होती हैं। उन्होंने साझा किया, "मैं इस सीज़न को लेकर बहुत उत्साहित हूं लेकिन मैं नेहा कक्कड़ से जानना चाहता हूं कि पति रोहनप्रीत की फोटो कहां है? जिसे आप इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान हमेशा अपनी टेबल पर रखेंगे'।

शुरू होने वाला है इंडियन आइडल का नया सीजन
'इंडियन आइडल' एक ऐसा सिंगिंग शो है जिसने कई प्रतिभाशाली गायकों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया है। इस शो की शुरूआत साल 2004 में हुई थी। जिसके विनर अभिजीत सावंत रहे थे। हर साल इसका नया सीजन आता है। 'इंडियन आइडल सीजन 13' की पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही थी और कई राज्यों में लाखों ऑडिशन लिए गए। अब देखना होगा कि इस बार कौन सा यंग टैलेंट ये खिताब अपने नाम करेगा।