क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए बॉलीवुड की उन हसीनाओं से जिनके तार सुकेश से जुड़े, इनपर खर्च कर डाला 20 करोड़, तिहाड़ तक आईं मिलने

Google Oneindia News

मुंबई, 19 सितंबर। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के तार एक के बाद एक कई अभिनेत्रियों से जुड़ते जा रहे हैं। सुकेश ने फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सहित कई अभिनेत्रियों को अपने जाल में फंसाया और उन्हें महंगे-महंगे गिफ्ट देकर अपने करीब लाने की कोशिश की। सुकेश के खिलाफ 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार वह तिहाड़ जेल के भीतर से ही फिरौती का रैकेट चला रहा था। इस फिरौती की रकम से ही वह फिल्मी हस्तियों को महंगे तोहफे देता था।

इसे भी पढ़ें- 'दो बार बीवी बनकर क्या उखाड़ लिया', चाहत खन्ना के 'ब्रेनलेस' कहने पर फिर फूटा उर्फी जावेद का गुस्साइसे भी पढ़ें- 'दो बार बीवी बनकर क्या उखाड़ लिया', चाहत खन्ना के 'ब्रेनलेस' कहने पर फिर फूटा उर्फी जावेद का गुस्सा

सुकेश पर दर्ज 15 FIR

सुकेश पर दर्ज 15 FIR

सुकेश चंद्रशेखर की बात करें तो वह कर्नाटक के बेंगलुरू का रहने वाला है और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। उसके खिलाफ कुल 15 एफआईआर दर्ज हैं। उसने नौकरी का झांसा देकर कई लोगों से मोटी रकम वसूली है। खुद को बड़े नेता का रिश्तेदार बताकर तकरीबन 100 लोगों के साथ उसने ठगी की और तकरीबन 75 करोड़ रुपए उनसे ऐठे। पिछले कुछ दिनों में वह कई बार मीडिया की सुर्खियों में आया। लेकिन जिस तरह से उसका नाम फिल्म अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा उसकी वजह से वह काफी चर्चा में है। आइए डालते हैं एक नजर उन अभिनेत्रियों पर जिनके नाम सुकेश से जुड़े हैं।

 जैकलीन फर्नांडीज

जैकलीन फर्नांडीज

आरोप है कि जैकलीन ने सुकेश से काफी महंगे गिफ्ट लिए। जैकलीन को इस बात की जानकारी थी कि सुकेश ठग है, बावजूद इसके उन्होंने महंगे गिफ्ट लिए। क्राइम ब्रांच की टीम जैकलीन से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के अनुसार जैकलीन ने सुकेश से लग्जरी पोर्श और मासेरटी कार तोहफे में ली, जिसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है। इसके अळावा मिनी कूपर कार भी उसने तोहफे में ली जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। आरोप है कि जैकली ने सुकेश से पर्सियन कैट, गुची-शेनेल के महंगे बैग, लुईस वेटन के जूते लिए। साथ ही 20 ज्वेलरी, 65 जूते, 47 कपड़े, 32 बैग, 9 पेंटिंग भी जैकलीन ने लिए। जैकलीन से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने 14 घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान जैकलीन ने यह स्वीकार किया कि वह सुकेश के साथ 6 महीने रिलेशनशिप में थी।

नोरा फतेही

नोरा फतेही

डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही का नाम भी सुकेश के साथ जुड़ा है और 15 सितंबर को दिल्ली पुलिस की टीम ने उनसे भी पूछताछ की। पूछताछ में यह बात सामने आई कि नोरा और सुकेश को मिलाने का काम पिंकी ईरानी ने किया था। फतेही ने दावा किया कि वह चेन्नई में एक कार्यक्रम में गई थीं इसी दौरान चंद्रशेखर की पत्नी ने मुझे महंगा बैग और कार गिफ्ट में दिया था। उन्होंने मेरी फीस की बजाए यह तोहफे मुझे दिए थे। हालांकि नोरा और सुकेश व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं मिले, लेकिन दोनों के बीच व्हाट्सएप पर कुछ समय के लिए बात हुई है। अधिकारी ने बताया कि नोरा को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सुकेश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम के बाद फोन के जरिए चंद्रशेकर ने नोरा से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन नोरा को उसपर शक हुआ और उसके बाद उन्होंने सुकेश से सारे लिंक खत्म कर दिए। इसी साल जनवरी माह में नोरा के भाई से पिकी ईरानी ने संपर्क किया और उसे कार तोहफे में दिया, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। तोहफे में मिली इस कार को बाद में बेच दिया गया था।

 पिंकी ईरानी

पिंकी ईरानी


मुंबई की रहने वाली पिंकी ईरानी चंद्रशेखर की करीबी दोस्त है। सूत्रों की मानें तो चंद्रशेखर ने खुद पिंकी को जैकलीन से मिलाया था और बताया था कि वह मेरी दोस्त है। दिल्ली पुलिस ने पिंकी ईरानी को भी पूछताछ में शामिल होने के लिए समन किया है। पिंकी व्यक्तिगत तौर पर चंद्रशेखर के तोहफे खरीदती थी, जिसे चंद्रशेखर अभिनेत्रियों को देता था। जेल से वीडियो कॉल की मदद से चंद्रशेखर पिंकी से तोहफे खरीदवाता था। रिपोर्ट के अनुसार चंद्रशेखर ने पिंकी को 10 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव दिया था, अगर वह जैकलीन से उसके मतभेद को खत्म करा देती है। चंद्रशेखर ने एक डायमंड की रिंग भी दी थी, जिसपर जे और एस लिखा था। ईरानी कई अभिनेत्रियों को तिहाड़ जेल लेकर गईं और चंद्रशेखर से उन्हें मिलाया। वह इन अभिनेत्रियों को कहती थी कि मैं एक मॉडल हूं और मेरा नाम एंजल है।

लीना मारिया पॉल

लीना मारिया पॉल

सुरेश चंद्रशेखर की पत्नी का नाम लीना मारिया पॉल था। लीना ने अपना करियर मोहनलाल की फिल्म रेड चिलीज में 2009 में शुरू किया था। इसके बाद वह मद्रास कैफे, हसबैंड इन गोवा, कोबरा एंड बिरयानी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार लीना डेटिंस्ट थीं, लेकिन बाद में वह सिनेमा में आ गईं। लीना को वर्ष 2013 में चंद्रशेखर के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर चेन्नई बैंक के साथ 19 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने का आरोप था। लीना की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उसके पास से 9 महंगी कारें और 81 महंगी घड़ियां मिली थीं। लीना और सुकेश को दिल्ली के तिहाड़ जेल मंडोली जेल शिफ्ट कर दिया गया है।

निक्की तंबोली

निक्की तंबोली

रिपोर्ट के अनुसार निक्की तंबोली ने जांचकर्ताओं को बताया है कि पिंकी ईरानी ने उसे सुकेश से मिलाया था, सुकेश ने खुद का नाम शेखर बताया था। ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि दो बार निक्की सुकेश से मिली थीं। वह तिहाड़ जेल में सुकेश से मिलने गई थीं। पहली बार अप्रैल 2018 में जब वह सुकेश से मिली तो इसके लिए पिंकी को 10 लाख रुपए मिले थे, जिसमे से 1.5 लाख रुपए उसने निक्की को दिए थे। दूसरी बार वह 2-3 हफ्ते के बाद फिर सुकेश से मिलने के लिए गईं, लेकिन इस बार वह अकेले ही गईं। इस बार निक्की को सुकेश ने 2 लाख रुपए कैश दिए और एक गुची का बैग दिया।

चाहत खन्ना

चाहत खन्ना

टीवी एक्ट्रेस चाहर खन्ना ने ईडी को पूछताछ में बताया कि उसे सुकेश से मिलाने वाली पिंकी है। पिंकी ने मुझे बताया कि सुकेश दक्षिण में फिल्म प्रोड्यूसर है। चाहत ने भी कथित तौर पर सुकेश से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी। ईडी सूत्रों के अनुसार इस दौरान चाहत को दो लाख रुपए कैश और नीले रंग का वर्साचे का बैग दिया गया। सुकेश ने चाहत को बताया कि उसे फर्जी केस में फंसाया गया है, चुनाव में वोटिंग घोटाले में उसे फर्जी फंसाया गया है, वह 4-5 दिनों में जेल से बाहर आ जाएगा। उसने खुद को जयललिता का रिश्तेदार बताया था।

सोफिया सिंह

सोफिया सिंह

टीवी एक्ट्रेस सोफिया सिंह को सुकेश से मिलाने का काम पिंकी ईरानी ने किया था। फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पिंकी ने सोफिया को सुकेश से मिलाया था। रिपोर्ट के अनुसार सोफिया जेल में सुकेश से दो बार मिली। मई 2018 में जब पहली बार सोफिया सुकेश से जेल में मिली तो उस वक्त 2 लाख रुपए सोफिया के बैंक में ट्रांसफर किए गए थे और एक एलवी का बैग मिला था। 15 दिन के बाद जब वह दूसरी बार मिलने के लिए गई तो उसे 1.5 लाख रुपए बैंक खाते में मिले थे। सुकेश ने सोफिया को वादा किया था कि वह उसे फिल्म में मौका देगा।

अरुषा पाटिल

अरुषा पाटिल

अभिनेत्री अरुषा पाटिल ने अधिकारियों को बताया कि वह सुकेश से कभी नहीं मिली, उसकी सिर्फ व्हाट्सएप पर उससे बात हुई थी। इसके लिए उसे 5.20 लाख रुपए दिसंबर 2020 में मिले थे। जिसमे से एक लाख रुपए उसने पिंकी ईरानी के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल पर बात करता था। ईडी की जांच में कहा गया है कि सुकेश ने भूमि पेडनेकर, सारा अली खान, जान्हवी कपूर को भी अपने झांसे में लेने की कोशिश की थी, इनमे से कुछ ने सुकेश से तोहफे लिए भी थे, जबकि कुछ ने मना कर दिया था। 2015 से सुकेश ने अलग-अलग अभिनेत्रियों और मॉडल पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

Comments
English summary
List of actresses from Jacqueline to Nora Sukesh Chandrasekhar lured spent 20 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X