
क्या चल रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच? आखिरकार एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
मुंबई, 30 जून: बॉलीवुड की 'प्रीति' यानी कियारा आडवाणी इन दिनों एक के बाद एक हिट फिल्मों में नजर आ रही हैं। हाल ही में भूल भुलैया-2 की सक्सेस के बाद अब एक्ट्रेस की फिल्म 'जुग जुग जीयो' को भी फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अपनी फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस से जुड़ी एक और चीज है, जिसको लेकर वो लगातार चर्चाओं में रहती हैं और वो है एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाह, जिस पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

सिद्धार्थ को एक साल से डेट कर रही कियारा!
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लेकर अफवाह है कि वो अपने शेरशाह को- स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक साल के ज्यादा के वक्स से डेट कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने अब तक इस पर कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट भी नहीं दिया है। पिछला एक साल से ज्यादा का समय कियारा आडवाणी की पर्सनल लाइफ का काफी अटकलों से भरा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं, हालांकि दोनों ही स्टार्स ने अब तक इस पर एक शब्द भी नहीं बोला है।

कई बार एक साथ हुए दोनों स्टार स्पॉट
कुछ दिनों पहले आई खबरों में ये भी दावा किया गया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, हालांकि दोनों कलाकारों से लगातार इस बारे में पूछा गया है, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं अब एक इंटरव्यू में कियारा ने इन अफवाहों और खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना रिएक्शन दिया है। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल के दिनों में कई बार साथ में देखा जा चुका है। ऐसी खबरें थीं कि दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया था, लेकिन थोड़े समय के ब्रेक-अप के बाद फिर से डेटिंग करना शुरू कर दिया।

अब एक्ट्रेस ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी
अब नवभारत टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अपने ब्रेक-अप की अफवाहों से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती। जब मैं कुछ नहीं कह रही तब भी लोग लिख रहे हैं। इसलिए जब मैं कुछ कहूंगी तो मुझे नहीं पता कि सभी लोग क्या लिखेंगे? जब भी मुझे लगेगा मैं इस पर जरूर बोलूंगी। अभी मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में बहुत खुश हूं।

3 बड़ी फिल्मों में आएंगी नजर कियारा
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जीयो' रिलीज हुई है, जिसको सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में वह वरुण धवन और अनिल कपूर के अलावा नीतू कपूर भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म भूल भुलैया-2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल किया था। कियारा 'मिशन मजनू', 'योद्धा' और 'थैंक गॉड' जैसी कईं बड़ी में भी नजर आने वाली हैं।