क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विक्की-कैटरीना की शादी से ठीक पहले मेहमानों के स्वागत का वीडियो, आखिर क्या है सच्चाई?

वो कहते है ना कि जिसको जितना छिपाया जाए वो उतनी ही जल्दी लोगों को दिख जाती है। विक्की और कैटरीना कैफ अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने शादी में फोन भी लाने की अनुमति किसी को नहीं दी है।

Google Oneindia News

मुंबई, 07 दिसंबर: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा है और मेहमानों के लिए कई तरह के नियम भी तय किए हैं। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में शाही अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है। आखिर क्या है इस वीडियो का सच?

शाही किले से वायरल हुआ वीडियो?

शाही किले से वायरल हुआ वीडियो?

प्राइवेट सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड के तैनाती के बीच सोशल मीडिया पर शाही किले का वीडियो सामने आया तो फैंस काफी खुश हो गए। हालांकि इस वीडियो कुछ फैंस फेक बता रहे हैं।इसकी वजह भी है क्योंकि इतनी टाइट सिक्योरिटी के बीच वीडियो कैसे वायरल हो सकता है। वहीं कैटरीना - विक्की के कुछ फैंस इसे सच मानकर बेहद खुश हैं। ऐसे में हम इस वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वीडियो में जोधा अकबर के गाने ख्वाजा मेरे ख्वाजा सुनाई दे रहा है।

आज से शुरू हो रही हैं सारी रस्में

आज से शुरू हो रही हैं सारी रस्में

आज यानी की 7 दिसंबर से विक्की- कैट की शादी की रस्मों की शुरुआत होने वाली है। हालांकि पूरी शादी सीक्रेट तौर पर हो रही है इसलिए अभी तक इसके बारे में बताना मुश्किल होगा कि किस दिन कौन सी रस्म होगी। हालांकि सभी रस्मों को पूरा करते हुए 9 दिसंबर को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। बता दें कि फैंस अब बस कैटरीना कैफ को दुल्हन के रूप में देखा चाहते हैं।

120 मेहमानों के बीच संपन्न होगा विवाह

120 मेहमानों के बीच संपन्न होगा विवाह

मुंबई से दूर राजस्थान के सवाई माधोपुर में के सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट में हो रही इस शादी को लेकर हाल ही में बैठक भी बुलाई गई थी। जिसमें बताया गया कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में कुल 120 मेहमान आएंगे। इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए पूरी सावधानी भी बरती जाएगी। आपको बता दें कि सवाई माधोपुर के जिलाधिकारी राजेंद्र किशन समेत वेडिंग प्लानर्स, होटल मालिक, पुलिस अधीक्षक समेत सभी आला अधिकारी मौजूद थे।

700 सालों से भी अधिक पुराना है ये किला

700 सालों से भी अधिक पुराना है ये किला

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी जिस जगह पर होने पर जा रही है। वह 'सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट' 700 से भी अधिक पुराना है। यह फोर्ट सवाई माधोपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर पर है। यह किला काफी बड़ा है। इसके एक हिस्से में शानदार होटल भी बना हुआ है। बता दें कि इस होटल को सिक्स सेंस ग्रुप को ली पर दिया गया है।

 इन मेहमानों पर लगी मुहर

इन मेहमानों पर लगी मुहर

विक्की और कैटरीना कैफ की शादी में कई फिल्मीं सितारे शामिल हो रहे हैं। शादी रॉयल शादी में पहुंचने के लिए कई सितारों ने तो मुंबई से उड़ान भी भर दी है। सोमवार शाम नेहा धूपिया और अंगद बेदी शादी में जाने के लिए मुंबई से निकल गए। नेहा धूपिया के साथ ही डायरेक्टर कबीर खान भी शादी में आने के लिए अपने परिवार के साथ उड़ान भर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कैटरीना कैफ-विक्‍की कौशल की शादी में आए मेहमानों को फॉलो करना होगा ये नियम

Comments
English summary
Katrina Kaif and vicky kaushal secret video leaked before marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X