नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भारत को हुआ गर्व, इंटरनेशनल अवॉर्ड से हुए सम्मानित
मुंबई, 24 मईः बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों की लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपना दर्ज करा लिया है। आज के समय में वह बड़े-बड़े हीरो को एक्टिंग के मामले पछाड़ सकते हैं। आज नवाजुद्दीन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए थे। आज दर्शकों में उनकी फिल्मों को लेकर खास उत्साह रहता है। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एमी अवॉर्ड विनर अमेरिकी एक्टर विंसेंट डी पॉल ने प्रतिष्ठित 'फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल' में अवॉर्ड से नवाजा गया। अवॉर्ड सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया है। यह भारत के लिए गर्व की बात है। हालांकि इससे पहले भी उन्हें इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वह पहले भी कई बार इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

कान्स
फिल्म
फेस्टिवल
में
नवाजुद्दीन
का
जलवा
नवाजुद्दीन
सिद्दीकी
को
इससे
पहले
कान्स
फिल्म
फेस्टिवल
में
देश
की
ओर
से
अवॉर्ड
लेने
के
लिए
चुना
गया
था।
वह
फिल्म
इंडस्ट्री
के
उन
फेमस
स्टार्स
में
से
एक
हैं,
जो
फ्रेंच
रिवेरा
फिल्म
फेस्टिवल
में
शामिल
हुए
और
दुनिया
भर
के
कलाकारों
के
साथ
मुलाकात
करते
दिखाई
दिए
थे।
मशहूर
सितारों
के
साथ
नजर
आए
नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन
कांस
2022
में
फेमस
तुर्की
एक्टर
कैंसेल
एलसिन
से
गले
मिलते
नजर
आए।
उन्हें
स्क्रीन
इंटरनेशनल
के
एडिटर
निगेल
डेली
और
कई
अवॉर्ड
विनिंग
पोलिश
डायरेक्टर
जारोस्लाव
मार्सजेवस्की
के
साथ
बातचीत
करते
हुए
भी
देखा
गया।
नवाजुद्दीन
सिद्दीकी
को
अवॉर्ड
फंक्शन
के
दौरान
निगेल
डेली,
जारोस्लाव
मार्सजेवस्की,
विंसेंट
डी
पॉल,
कैंसेल
एलसिन
जैसे
मशहूर
सितारों
के
साथ
क्वॉलिटी
टाइम
बिताते
हुए
देखा
गया।
नवाजुद्दीन
के
पास
इस
समय
कई
फिल्में
हैं,
जिसमें
'टिकू
वेड्स
शेरू',
'नूरानी
चेहरा'
और
'अद्भुत'
जैसे
प्रोजेक्ट्स
शामिल
हैं.
इसे
भी
पढ़ेंः
अब
फिल्म
'राजनीति'
का
सीक्वल
बनाएंगे
डायरेक्टर
प्रकाश
झा,
कहानी
को
लेकर
किया
ये
खुलासा