क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Independence Day: 'उरी' से लेकर 'शेरशाह' तक, देशभक्ति से भरपूर इन फिल्मों के साथ मनाएं 'आजादी का जश्न'

स्वंतत्रता दिवस को बेहतरीन बनाने के लिए बॉलीवुड का काफी अहम योगदान है। बॉलीवुड ने हमेशा से ही अपनी फिल्मों के माध्यम से देश की आजादी का जश्न मनाया है।

Google Oneindia News

मुंबई, 15 अगस्तः भारतीय आज स्वतंत्रता दिवस के दिन जोश से भरे हुए हैं। इस दिन के जश्न को लेकर हर कोई काफी उत्साहित हैं। 15 अगस्त 2022 यानी आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। यह भारतीयों के लिए गर्व का पल है। इस खास दिन को और भी बेहतरीन बनाने के लिए बॉलीवुड का काफी अहम योगदान है। बॉलीवुड ने हमेशा से ही अपनी फिल्मों के माध्यम से देश की आजादी का जश्न मनाया है। आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम आपके लिए स्वतंत्रता का जश्न मनाने और देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देख आपके अंदर देशभक्ति की भावना जाग उठेगी।

शेरशाह

शेरशाह

कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित सुपरहिट फिल्म 'शेरशाह' को आप आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है जबकि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा के रोल में नजर आई हैं। इस फिल्म को देखकर आप इमोशनल हो जाएंग। ये फिल्म आपके अंदर आजादी का जोश भर देगी। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Recommended Video

Independence Day 2022: Bollywood सितारों ने फहराया तिरंगा, ऐसे दी बधाई| वनइंडिया हिंदी | *News
सरदार उधम

सरदार उधम

भारत की आजादी के इतिहास में ऐसे कई क्रांतिकारियों का नाम शामिल है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए हर जरूरी योगदान दिया है। हर एक क्रांतिकारी कई मायनों में बेहद खास हैं। ऐसे ही क्रांतिकारी थे सरदार उधम सिंह। भारत पर जब अंग्रेज शासन कर रहे थे उस वक्त उन अंग्रेजों के घर में घुसकर उनमें से एक अंग्रेज को उसके पापों की सजा देने की ऐसी घटना घटी थी, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हो जाते हैं। ये फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। अगर आप भी क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के बारे में जानना चाहते हैं तो एक्टर विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'सरदार उधम' जरूर देखें। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देखे सकते हैं।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

अगर आपको देशभक्ति की फिल्में देखना पसंद है तो आप विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को आज के दिन देख सकते हैं। इस स्वतंत्रता दिवस का जश्न आप इस फिल्म के साथ अच्छे से मना सकते हैं। इस फिल्म की कहानी सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर है, जो भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पार पाकिस्तानी आतंकवादियों के ऊपर की थी। इस फिल्‍म में विक्‍की कौशल और यामी गौतम मुख्‍य भूमिका में हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

राजी

राजी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की सुपरहिट देशभक्ति फिल्म 'राजी' को आज के दिन आप अपने परिवार को दोस्तों के साथ देख सकते हैं। ये फिल्म एक इंडियन एजेंट की कहानी पर आधारित है, जिसकी शादी एक पाकिस्तानी सैन्य परिवार में कर दी जाती है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ये फिल्म देखने लायक है। इसमें आलिया भट्ट के साथ एक्टर विक्की कौशल ने भी शानदार अभिनय किया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः 'मन्नत' के बाहर शाहरुख खान ने फहराया तिरंगा, पत्नी और दोनों बच्चों संग दिखे किंग खानइसे भी पढ़ेंः 'मन्नत' के बाहर शाहरुख खान ने फहराया तिरंगा, पत्नी और दोनों बच्चों संग दिखे किंग खान

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया

अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही अभिनीत फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को आज आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर देख सकते हैं और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना सकते हैं। ये फिल्म 1971 में भुज एयरबेस पर हुए हमले पर आधारित है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Comments
English summary
Independence Day 2022 from uri to shershaah and raazi celebrate azadi ka jashn with these patriotic films
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X