क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे 'महाठग' के जाल में फंसते-फंसते बचीं सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर ? बहुत बड़ा खुलासा

Google Oneindia News

मुंबई, 23 फरवरी: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सैकड़ों करोड़ रुपये की अवैध उगाही का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड की कुछ और बेहद मशहूर अभिनेत्रियों को टारगेट करने की कोशिश की थी। ठग ने इन अभिनेत्रियों को अपने जाल में फंसाने के लिए उनपर बेशकीमती तोहफों की बौछार कर दी थी। ये अभिनेत्रियां हैं-सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर। इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का मामला काफी तूल पकड़ चुका है। अभिनेत्रियों पर डोरे डालने के मामले का ये खुलासा तब हुआ है, जब प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दौरान इन अभिनेत्रियों से पूछताछ हुई है और उन्होंने उसके काले कारनामों की जानकारी जांच अधिकारियों को दी है।

महाठग के निशाने पर थीं ये मशहूर अभिनेत्रियां

महाठग के निशाने पर थीं ये मशहूर अभिनेत्रियां

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की जांच में खुलासा हुआ है तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा तीन और अभिनेत्रियों को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश की थी। बॉलीवुड की ये तीनों मशहूर अभिनेत्रियां हैं- सारा अली खान,जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर। जानकारी के मुताबिक सुकेश ने जबरन उगाही गई रकम का इस्तेमाल इन सबको महंगे गिफ्ट भेजने के लिए किया। इन सबपर आंख मूंद कर पैसे खर्च किए।

215 करोड़ रुपये की उगाही का आरोपी है सुकेश चंद्रशेखर

215 करोड़ रुपये की उगाही का आरोपी है सुकेश चंद्रशेखर

32 साल का महाठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। इसपर आरोप है कि इसने कथित तौर पर रैनबैक्सी के मालिक की पत्नी अदिति सिंह से 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की। आरोपों के मुताबिक यह कभी लॉ सेक्रेटरी बन जाता था, कभी होम सेक्रेटरी और कभी गृहमंत्री अमित शाह का प्रतिनिधि। यहां तक कि इसने पीएमओ के प्रतिनिधि बनकर भी उगाही करने की हिमाकत कर डाली। ऐसा करके इसने अदिति सिंह से उनके पति को जेल से रिहा करवाने का झांसा देकर 215 करोड़ रुपये की उगाही कर ली और फिर उन पैसों को बॉलीवुड की अभिनेत्रियों पर लुटाना शुरू कर दिया।

सुकेश ने सारा अली खान को कैसे किया टारगेट ?

सुकेश ने सारा अली खान को कैसे किया टारगेट ?

रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश ने सारा अली खान को 2021 के मई में निशाना बनाया। उसने 21 मई, 2021 को उन्हें वॉट्सऐप मैसेज भेजकर खुद का परिचय सूरज रेड्डी के तौर पर दिया। मैसेज का सिलसिला आगे बढ़ा और बाद में सुकेश ने सारा से यहां तक कह दिया कि दोस्ती के नाते वह उन्हें एक महंगी कार गिफ्ट करना चाहता है। उसने सारा से कहा कि उसकी सीईओ मिसेज ईरानी ने भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी। मिसेज ईरानी सुकेश चंद्रशेखर की एक सहयोगी है, जिसका काम अभिनेत्रियों को उससे मिलने के लिए तैयार करने का है। पिंकी ईरानी ने ही सुकेश को जैकलीन फर्नांडिस से भी मिलवाया था।

सारा अली खान के साथ महाठग सुकेश ने क्या किया ?

सारा अली खान के साथ महाठग सुकेश ने क्या किया ?

सुकेश सारा अली खान को सूरज रेड्डी बनकर मैसेज भेजता रहा और उनसे कहता रहा कि वह उनपर महंगे तोहफों की बौछार करना चाहता है। ईडी के अफसरों ने सारा से इन उपहारों के सिलसिले में पूछताथ की थी। 14 जनवरी, 2022 को ईडी के जांच अधिकारियों को भेजी चिट्ठी में सारा ने कहा था कि उसने सुकेश के ऑफर को लगातार ठुकरा दिया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कबूल किया कि कई बार सुकेश उर्फ सूरज को मना करने के बाद वो उससे चॉकलेट का एक बॉक्स लेने के लिए तैयार हो गईं। बाद में उस ठग ने उन्हें चॉकलेट के साथ एक फ्रैंक मुलर घड़ी गिफ्ट की। भारत में फ्रैंक मुलर घड़ी की कीमत लाखों में है।

जाह्नवी कपूर के साथ क्या हुआ ?

जाह्नवी कपूर के साथ क्या हुआ ?

बॉलीवुड की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को सुकेश ने अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए फंसाने की कोशिश की। उसने जाह्नवी को कथित तौर पर 18 लाख रुपये से ज्यादा के आइटम गिफ्ट किए थे। यानि सुकेश ने जो रकम अदिति सिंह से उगाही की थी, वह बॉलीवुड की अभिनेत्रियों पर लुटाए जा रहा था। लीना ने जाह्नवी से नेल आर्टिस्ट्री नाम के एक सलोन की ओनर बनकर संपर्क किया था और उन्हें 19 जुलाई, 2021 को बेंगलुरू में उसकी ओपनिंग के लिए आमंत्रित किया था।

इसे भी पढ़ें- एक महीने के भीतर फिल्म इंडस्ट्री को लगा चौथा झटका, 39 की उम्र में एक्ट्रेस का हुआ निधनइसे भी पढ़ें- एक महीने के भीतर फिल्म इंडस्ट्री को लगा चौथा झटका, 39 की उम्र में एक्ट्रेस का हुआ निधन

जाह्नवी कपूर को सुकेश ने गिफ्ट में क्या दिया ?

जाह्नवी कपूर को सुकेश ने गिफ्ट में क्या दिया ?

सुकेश और लीना के बैकग्राउंड से अनजान जाह्नवी कपूर बेंगलुरू में उस सलोन की ओपनिंग के लिए पहुंच गईं और अपने बैंक अकाउंट में इस काम के बदले प्रोफेशनल फीस के तौर पर 18.94 लाख रुपये लिए। पूछताछ में जाह्नवी ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया है कि फीस के अलावा लीना की मां ने उस दिन उसे एक क्रिश्चियन डाइओर टोट बैग भी गिफ्ट में दिया। अभिनेत्री ने अपनी बैंक अकाउंट डिटेल के साथ ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है।

Comments
English summary
Con man Sukesh Chandrashekhar had trapped three more Bollywood actresses Sara Ali Khan, Jhanvi Kapoor and Bhumi Pednekar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X