पहली बार बेटी मालती को लेकर पिता निक जोनस ने कही ये बात, बयां की घर आने की खुशी
मुंबई, 17 मईः निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले ही एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं। उनकी बेटी का नाम मालती मैरी जोनस है। आपको बता दें कि मालती का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है। वहीं मालती जन्म के बाद 3 महीने तक एनआईसीयू (NICU) में रही थी। उसे मदर्स डे से पहले ही घर लाया गया। फिलहाल निक और प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपना जादू चलाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की खबर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताई थी। सरोगेसी की बात भी लोगों को उन्होंने ही बताई थी लेकिन अब बेटी मालती को लेकर उनके पिता निक जोनस ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिसके बारे में सब अनजान थे। ये पहली बार है जब निक ने बेटी को लेकर सामाजिक तौर पर कोई बात कही है।

निक
जोनस
ने
बेटी
को
लेकर
कही
ये
बात
हाल
ही
में
एनसीबी
को
दिए
एक
इंटरव्यू
में
निक
ने
कहा
कि
वह
और
प्रियंका
एनआईसीयू
से
बेटी
के
घर
आने
पर
काफी
खुश
हैं।
वह
अपनी
बेटी
को
सीने
से
लगाकर
रख
रहे
हैं।
निक
ने
बताया
कि
बेटी
के
आने
से
उनके
पैरेंट्स
भी
खुशी
से
झूम
रहे
हैं।
निक
ने
कहा
कि
मालती
के
घर
पर
आने
से
लाइफ
बदल
गई
है।
घर
का
माहौल
रंगीन
और
खूबसूरत
हो
गया
है।
मालती
उनके
और
प्रियंका
के
लिए
एक
बहुत
ही
सुंदर
गिफ्ट
है
जिसकी
खुशी
को
वह
बयां
नहीं
कर
सकते।
इंटरव्यू
में
उन्होंने
आगे
कहा
कि
उनकी
अब
एक
बड़ी
फैमिली
हो
गई
है।
घर
में
उनके
बड़े
भाई
के
भी
बच्चे
हैं
और
ऐसे
में
मालती
के
आ
जाने
से
जोनस
परिवार
बढ़ता
ही
जा
रहा
है।
प्रियंका
चोपड़ा
ने
शेयर
की
थी
बेटी
की
फोटो
जोनस
परिवार
के
बारे
में
खुलकर
बातचीत
करते
हुए
निक
ने
बताया
कि
उनके
परिवार
में
ज्यादा
लड़कियां
हैं
और
उनके
पैरेंट्स
खूबसूरत
पोतियां
पाकर
बहुत
ही
खुश
हैं.
उनके
परिवार
में
लड़कियों
को
अलग
सम्मान
मिलता
है।
आपको
बता
दें
कि
निक
के
बड़े
भाई
केविन
जोनस
की
2
बेटियां
हैं
जिनका
नाम
वैलेंटीना
एंजेलिना
और
एलेन
रोज
है।
आपको
बता
दें
कि
प्रियंका
ने
मदर्स
डे
के
दौरान
बेटी
की
पहली
फोटो
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
पर
शेयर
की
थी।
फोटो
शेयर
कर
प्रियंका
ने
लिखा
था-
पिछले
कुछ
दिन
हमारे
लिए
रोलर
कोस्टर
जैसे
रहे।
100
से
ज्यादा
दिन
के
बाद
एनआईसीयू
में
रहने
के
बाद
अब
हमारी
बेटी
आज
घर
आ
गई
है।
वहीं प्रियंका ने सोशल मीडिया पर ही अपने चाहने वालों को बताया था कि निक बेटी को सुलाने के लिए गाना गाते हैं और वह पापा का गाना सुनकर सो भी जाती है। वहीं रोती हुई मालती को चुप कराने के लिए भी निक गाना गाते हैं। प्रियंका के अनुसार निक का गाना मालती को बहुत पसंद है और वह इसे सुनकर एकदम शांत हो जाती है।