क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dilip Kumar Death Anniversary: सायरा बानो ने ऐसे किया दिलीप साहब को याद, तकिए में चेहरा दबाकर करती हैं ये काम

दिलीप कुमार की पहली पुण्यतिथि पर पत्नी सायरा बानो ने अपने इमोशनल नोट में कहा कि दिलीप कुमार के साथ बिताए पांच दशकों से अधिक की यादें उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ा रही हैं।

Google Oneindia News

मुंबई, 7 जुलाईः हिंदी सिनेमा के लिजेंडरी एक्टर रह चुके दिवंगत दिलीप कुमार को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए आज भी याद किया जाता है। उन्हें हिंदी सिनेमा का ट्रैजडी किंग कहा जाता था। आज दिलीप कुमार की पहली पुण्यतिथि है। आपको बता दें कि 7 जुलाई को निधन हो गया था। दिलीप कुमार के निधन से पूरी इंडस्ट्री को एक बहुत बड़ा झटका लगा था। वहीं उनकी पत्नी सायरा बानो तो उनकी मौत से पूरी तरह से टूट गई थीं। खबर है कि दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो ने सभी से दूरी बना ली थी। आज दिलीप कुमार की पहली पुण्यतिथि पर सायरा बानो ने एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने दिलीप कुमार के साथ बिताए पल और उनके प्यार के बारे नें कई बातें बताई हैं। सायरा बानो का लिखा हुआ ये नोट बहुत ही इमोशनल कर देने वाला है।

साल 1966 में सायरा बानो से की थी शादी

साल 1966 में सायरा बानो से की थी शादी

आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने एक्ट्रेस सायरा बानो से साल 1966 में शादी की थी। सायरा बचपन से ही एक्टर दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थी और उनसे शादी करना चाहती थीं। शादी के समय दिलीप कुमार 44 वर्ष और सायरा बानो केवल 22 वर्ष की थीं। वहीं दिलीप कुमार ने साल 1981 में कुछ समय के लिए असमा रहमान से दूसरी शादी भी की थी। असमा हैदराबाद की रहने वाली थीं। दिलीप कुमार की मुलाकात उनसे एक क्रिकेट मैच के दौरान उनकी बहनों ने कराई थी। एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ 'सगीना', 'बैराग' और 'गोपी' फिल्म में काम किया था। से सभी फिल्में दिलीप कुमार से शादी करने से पहले की थीं।

सायरा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सायरा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सायरा ने अपने इमोशनल नोट में कहा कि दिलीप कुमार के साथ बिताए पांच दशकों से अधिक की यादें उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ा रही हैं। सायरा बानो ने ई टाइम्स के साथ अपना इमोशनल नोट शेयर किया जिसमें लिखा है- मैं अपना चेहरा दूसरी तरफ करती हूं और अपना चेहरा तकिये से दबा देती हूं और फिर सोने की कोशिश करती हूं। ऐसा सोचती हूं कि ऐसा करके जब मैं अपनी आंखे खोलूंगी तो मैं उन्हें अपना पास देखूंगी। उनके गुलाबी गाल, सुबह सूरज की किरणों से ग्लो करते हैं।

दिलीप कुमार के साथ बिताए 56 साल

दिलीप कुमार के साथ बिताए 56 साल

नोट में आगे लिखा था- मुझे ये मानना होगा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने युसुफ के साथ 56 साल से ज्यादा का समय बिताया। पूरी दुनिया को पता है कि 12 साल की उम्र से मैं उन्हें प्यार करती थी। मैं उनके सपने देखकर बड़ी हुई हूं। कई लड़कियां मिसेस दिलीप कुमार बनना चाहाती थीं और मैंने उन्हें पीछे छोड़कर खुद सबसे आगे आ गई। सायरा बानो ने नोट में ये भी लिखा कि जब भी वह दिलीप कुमार की फोटो देखती हैं या कोई उनके बारे में जिक्र करता है तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाती हैं।

याद आते ही नम हो जाती हैं सायरा की आंखें

याद आते ही नम हो जाती हैं सायरा की आंखें

सायरा ने नोट में आगे लिखा है- ऐसा कोई भी मोमेंट नहीं रहा मेरी लाइफ में जब वह मेरी आंखों के सामने नहीं रहे। अगर कोई टीवी ऑन कर दे और उनकी फिल्म आ रही हो तो मेरा पूरा स्टाफ उसे देखने लग जाता है। लेकिन मैं उन्हें ज्वाइन नहीं कर पाती क्योंकि मैं बेहद इमोशनल हो जाती हूं। मैं उनकी कोई भी फोटो देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाती हूं। आपको बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम युसफ खान था। उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपना नाम दिलीप कुमार रखा था। उनकी पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' थी जो कि साल 1944 में रिलीज हुई थी और उनकी आखिरी फिल्म का नाम ''किला था जो कि साल 1998 में रिलीज हुई थी।

इसे भी पढ़ेंः आखिर अनिल कपूर से शादी करने में माधुरी दीक्षित को क्यों नहीं थी दिलचस्पी? एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजहइसे भी पढ़ेंः आखिर अनिल कपूर से शादी करने में माधुरी दीक्षित को क्यों नहीं थी दिलचस्पी? एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह

पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया

पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया

वर्ष 2000 से 2006 तक दिलीप कुमार राज्य सभा के सदस्य रहे थे। साल 1980 में उन्हें सम्मानित करने के लिए मुंबई का शेरिफ घोषित किया गया। वहीं साल 1991 में भारत सरकार ने उन्हें तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण और साल 2015 में दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। साल 1995 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं साल 1998 में उन्हें पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज भी प्रदान किया गया था।

Comments
English summary
dilip kumar death anniversary saira banu wrote an emotional note for him does pressing his face in pillow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X