Bigg Boss 15: देवोलीना ने राखी सावंत के जेल जाने का किया खुलासा, तपाक से बोले सलमान- तुम्हारा होस्ट भी जेल...
मुंबई, 16 जनवरी। बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। दरअसल प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि इस बार सभी प्रतिभागियों को एक दूसरे के बारे में सनसनीखेज खुलासे करने का टास्क दिया गया है। सभी प्रतिभागियों को एक पास बिठाया जाता है और फिर सभी एक दूसरे के बारे में सनसनी पैदा करने वाले खुलासे करने लगते हैं।

एक-दूसरे के बारे में सनसनीखेज खुलासे करते दिखे प्रतिभागी
इसी कड़ी में राखी सावंत देवोलीना पर आरोप लगाते हुए कहती हैं: 'क्या आप जानते है कि इस लड़की की शादी हो गई है?' इस खुलासे पर देवोलीन अपना मुंह छुपा लेती हैं। अब आती है तेदस्वी प्रकाश की बारी...तेजसवी ने अभिजीत बिचकुले पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिचकुले दादा ने एक म्यूजिक वीडियो में 6 घंटे का किसिंग सीन किया था।

देवोलीना बोलीं राखी जेल जाकर आई, सलमान बोले मैं भी
अब देवोलीना का नंबर आता है तो वह राखी सावंत से बदला लेने का अवसर हाथ से कैसे जाने दे सकती थीं। देवोलीना राखी पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि यह दो दिन जेल में काटकर आई है। अब इस पर सल्लू मिंया का जवाब सुनिए। देवोलीना के खुलासे पर सलमान बेहद फनी अंदाज में कहते हैं कि तुम्हारा होस्ट यानी सलमान खान भी तो जेल काटकर आया है। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर कमाल कर रहा है। बता दें कि सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में साल 2018 में दो रातों के लिए जोधपुर जेल में रहे थे। इसके अलावा भी वह कई बार जेल जा चुके हैं।

मांफी मागने की कहने पर मीडियाकर्मी पर भड़क गए अभिजीत, बोले तुम्हें पता नहीं मैं कौन हूं
बिग बॉस के इस प्रोमो में मीडिया जगत के कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं और कहते हैं कि अभिजीत को अभद्र व्यवहार करने के लिए खुली छूट दे रखी है। इसके बाद रश्मि देसाई अभिजीत पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि ये औरतों के लिए गंदी सोच रखते हैं। इस पर अभिजीत भड़क जाते हैं और कहते है कि उनकी छवि खराब की जा रही है। इसके बाज जैसे ही एक मीडियाकर्मी ने अभिजीत को उनके अभद्र व्यवहार के लिए मांफी मांगने के लिए कहा तो उन्होंने चिल्लाया- आपको पता है मैं कौन हूं।