AR Rahman Birthday: जब ग्रेमी अवार्ड विजेता रहमान को सलमान ने कहा था औसत दर्जे का संगीतकार, मचा था बवाल
मुंबई, 06 जनवरी। अपने संगीत के जरिए भारत का नाम विदेश में भी रोशन करने वाले एआर रहमान आज 55 बरस के हो गए हैं। मात्र 23 वर्ष की उम्र में इस्लाम अपनाने वाले एआर रहमान फिल्म इंडस्ट्री का वो सितारा हैं, जिसके साथ हर बड़ा कलाकार काम करना चाहता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी एआर रहमान के संगीत की तो पूरी दुनिया दीवानी है तो वहीं कभी सार्वजनिक मंच से रहमान को एक औसत दर्जे का संगीतकार कहा गया था और ये टिप्पणी की थी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने, जिसके बाद काफी बवाल मच गया था।

रहमान को सलमान ने कहा था औसत दर्जे का संगीतकार
दरअसल ये बात साल 2014 की है, 'रौनक' एलबम रिलीज होने का मौका था। इस एलबम में संगीत रहमान का था जबकि इसके गाने दिग्गज कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लिखे थे। इस कार्यक्रम में सलमान खान विशेष तौर पर आमंत्रित थे। जब मंच पर एआर रहमान, सलमान खान , कबीर खान और राजनेता कपिल सिब्बल मौजूद थे, तब सलमान ने रहमान की खिल्ली उड़ाते हुए कहा था कि 'इस एलबम को एक एवरेज संगीतकार ने संगीत दिया है।'
जन्म से हिंदू थे ए आर रहमान, घर आने वाला है मुस्लिम दामाद, जानिए क्या करती हैं बेटी खातिजा?

'अगर वो मेरी फिल्में देखेंगे तो?'
हालांकि इसके बाद वो रहमान को देखकर मुस्कुराते हुए बोले कि 'मेरे साथ कब काम करोगे?' जिस पर रहमान समेत सभी उस वक्त हंसने लगे लेकिन रहमान ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। हालांकि इवेंट के बाद जब रहमान से मीडिया ने पूछा कि 'आपने जवाब क्यों नहीं दिया? क्या आप सलमान के साथ काम करेंगे? 'इस पर रहमान ने कहा कि 'अगर वो मेरी फिल्में देखेंगे तो?'

रहमान के 'नो' पर ही सलमान खफा थे!
सलमान के इस बयान के पीछे कारण ये बताया गया कि रहमान ने सलमान की कई फिल्मों को संगीत देने से मना कर दिया था, हालांकि इसके पीछे कारण रहमान की व्यस्तता थी। रहमान के 'नो' पर ही सलमान खफा थे और इसी कारण उन्होंने भरी महफिल में रहमान का मजाक उड़ाया था। हालांकि इस इवेंट के बाद सलमान खान की काफी आलोचना हुई थी, वो ही लोगों के निशाने पर आ गए थे, ये विवाद काफी दिनों तक सुर्खियों में था।

'ऑस्कर जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया'
अपने कर्णप्रिय संगीत की वजह से हर वर्ग के प्रिय एआर रहमान ने पिछले साल लोगों को ये कहकर चौंका दिया था कि ऑस्कर जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया था। रेडियो मिर्ची को दिए गए इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा था कि 'पिछले पांच सालों में मैंने केवल 5 फिल्में की हैं, जो कि बहुत कम है, मुझे पता चला है कि एक गैंग है, जो मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैला रहा है और इस कारण मुझे कम फिल्में मिल रही है, मेरे पास बड़ी फिल्में नहीं हैं लेकिन मुझे खुदा पर भरोसा है इसलिए मैं डरता या परेशान नहीं होता हूं।'

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय संगीतकार
मालूम हो कि मशहूर संगीतकार एआर रहमान को उनकी फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है, वह ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय संगीतकार हैं, रहमान को इसके अलावा एक बॉफ्टा अवॉर्ड, एक गोल्डन ग्लोब, 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 13 फिल्मफेयर साउथ के अवॉर्ड मिल चुके हैं।