Bhool Bhulaiyaa 2: 'PM मोदी के Tweet उल्टे नहीं लगते हैं',जानिए कार्तिक आर्यन ने क्यों कहा ऐसा?
नई दिल्ली, 27 अप्रैल। पूरे 15 साल बाद अनीस बज्मी फिल्म 'भूल भूलैया 2' लेकर दर्शकों के बीच आए हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है। इस फिल्म का एक डॉयलॉग है, जो कि इस वक्त काफी पसंद किया जा रहा है और वो डॉयलाग है- 'डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट और चुड़ैलों के फीट हमेशा उल्टे ही होते हैं'।

'हमारे प्राइम मिनिस्टर का ट्वीट आपको कैसा लगता है?'
इस फिल्म के ट्रेलर लॉचिंग पर हीरो कार्तिक आर्यन से एक रिपोर्टर ने पूछा कि 'डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट तो आपको उल्टा लगता है लेकिन हमारे प्राइम मिनिस्टर का ट्वीट आपको कैसा लगता है?'
'कार्तिक की मम्मी यहां बैठी हुई हैं'
जिस पर कार्तिक के बगल में बैठी फिल्म की अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने तपाक से कहा कि 'कार्तिक की मम्मी यहां बैठी हुई हैं वो हाथ से इशारा करके मना कर रही हैं कि इस सवाल का जवाब नहीं देना है।'
Mannat Name Plate Price: शाहरुख के 'मन्नत' में लगी लाखों की नेम प्लेट, तस्वीरें वायरल

'नहीं, बिल्कुल उल्टे नहीं लगते है'
जिसे सुनते ही कार्तिक समेत वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे लेकिन इसके बाद कार्तिक ने जो कहा, वो काफी लाजवाब था। उन्होंने सवाल पूछने वाले रिपोर्टर से कहा कि 'नहीं, बिल्कुल उल्टे नहीं लगते, जिनके लगते थे वो बोल दिया डायलॉग में। असल में चुड़ैलों के फीट पर ज्यादा ध्यान दिया था वहां, तुमने गलत जगह ध्यान दिया।'

20 मई को रिलीज होगी फिल्म 'भूल भूलैया 2'
आपको बता दें कि 20 मई को रिलीज होने वाली फिल्म 'भूल भूलैया 2' में कार्तिक और कियारा के अलावा तब्बू , संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी अहम रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें कि पार्ट 1 की तरह पार्ट 2 में मंजुलिका ही फिल्म में चुड़ैल है।

पार्ट वन बहुत बड़ी हिट फिल्म थी
गौरतलब है कि पार्ट वन बहुत बड़ी हिट फिल्म थी, जिसमें लीड रोल अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा ने निभाया था। फिल्म के गाने जबरदस्त ढंग से हिट थे इसलिए इस फिल्म के पार्ट 2 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं, देखते हैं कि ये लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर