
Bhediya Box Office: 3 दिनों में फिल्म 'भेड़िया' ने बॉक्स ऑफिस पर कर दिया ये कमाल, कलेक्शन जानकर होंगे हैरान
Bhediya Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन की हालिया रिलीज फिल्म 'भेड़िया' की चर्चा हर तरफ है। लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आई है और इसी के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस बेहतरीन कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'भेड़िया' का कमाल जारी है। आपको बता दें कि महज तीन दिनों में फिल्म 'भेड़िया' ने 26 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। लोगों का दावा है कि ये फिल्म जल्द से ज्लद 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी।

फिल्म 'भेड़िया' का जबरदस्त कलेक्शन
फिल्म 'दृश्यम 2' के बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद फिल्म 'भेड़िया' भी इस वक्त जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। एक स्पातह पहली ही रिलीज हुई अजय देवगन की मूवी 'दृश्यम 2' जहां अभी भी लोगों को अपनी तरफ खींच रही हैं, वहीं पर फिल्म 'भेड़िया' भी कलेक्शन के मामले में पीछे नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारी संख्या में लोग फिल्म 'भेड़िया' देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।

हर तरफ हो रही है फिल्म की तारीफ
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'भेड़िया' की तारीफ हर जगह हो रही है। वरुण धवन और कृति सेनन के फैंस से लेकर फिल्म क्रिट्किस तक भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं एक्टर वरुण धवन के अनुसार उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'भेड़िया' कुछ दिनों पहले रिलीज हुई उनकी ही फिल्म 'जुग जुग जियो' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।

रविवार को की 10.75 करोड़ रुपए की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रेंड की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'भेड़िया' ने गत रविवार को 10.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ये कमाई शनिवार और शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा थी। तीन दिनों में फिल्म 'भेड़िया' ने कुल 26.75 करोड़ का कलेक्शन कर मेकर्स को राहत की सांस दी है। सिर्फ देश में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी 'भेड़िया' पर बढ़िया रिस्पॉन्स आ रहा है।

वरुण धवन के लिए लकी रहा ये साल
आपको बता दें कि फिल्म 'भेड़िया' वरुण धवन की इस साल दूसरी मूवी है। ये साल उनके लिए लकी रहा है। पहले जून 2022 में उन्होंने फिल्म 'जुग जुग जियो' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'भेड़िया' बढ़िया बिजनेस कर रही है।
फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल
फिल्म 'भेड़िया' के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं जिन्होंने इससे पहले 'स्त्री' और 'बाला' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही लोगों को उत्साह इस मूवी को लेकर बहुत अधिक बढ़ गया था। आपको बता दें कि इस फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी काफी अलग अंदाज में नजर आई हैं।