बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस ने बताया सुसाइड
कोलकाता, 15 मई। बंगाली अभिनेत्री और मन माने ना की लीड एक्ट्रेस पल्लवी डे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पल्लवी की बॉडी कोलकाता स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटकती मिली है। पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय अभिनेत्री की मौत प्रथमदृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है।

पल्लवी का शव फ्लैट में छत के पंखे से लटक रहा था। उसे बांगुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि अभिनेत्री ने आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम क्यों उठाया। पल्लवी की मौत से उनके साथी और को-स्टार सदमे में हैं।
दो दिन पहले की थी शूटिंग
पल्लवी के साथ मोन माने ना में काम कर रहे साथी एक्टर अनामित्र बताब्याल इस खबर से स्तब्ध हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही पल्लवी के साथ शूटिंग की थी। उन्होंने कहा "मैं पूरी तरह से सदमे में हूं। हमने 12 मई को टीवी शो के लिए शूटिंग की थी। इसके बाद हम दोनों ने बात भी की थी। मुझे अभी भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है।"
टीम के अन्य सदस्य के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि वह दो दिन पहले शूटिंग में शामिल हुई थी तब ऐसा नहीं मालूम लग रहा था कि वह किसी बात को लेकर उदास या परेशान थी। हमें विश्वास ही नहीं हो रहा कि वह नहीं रही।
पल्लवी का सफर
पल्लवी ने टेलीविजन धारावाहिक रेशम झांपी के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई। वह 'अमी सिराजेर बेगम' का हिस्सा बनीं जिसमें उन्होंने सीन बनर्जी के साथ काम किया।
वर्तमान में पल्लवी मोन माने ना नामक सीरियल में लीड रोल निभा रही थी। इसमें सैम भट्टाचार्य लीड मेल रोल में हैं जबकि अभिनेत्री अंजना बसु शो में एक नकारात्मक किरदार का रोल अदा कर रहीं हैं।
मशहूर मॉडल-एक्ट्रेस की बर्थडे पर मौत, घर में खिड़की पर लटकी मिली लाश, हिरासत में पति