क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस बुरी लत के कारण 'भगवान राम' के रोल के लिए रिजेक्ट कर दिए गए थे अरुण गोविल, एक्टर को लेना पड़ा ये फैसला

रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने इस रोल को निभाने के लिए एक बुरी आदत छोड़ दी थी। इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए और भी कई चीजों का त्याग करना पड़ा।

Google Oneindia News
Arun Govil

Arun Govil Ram Role: एक कलाकार की जिंदगी पर्दे पर और रियल लाइफ एकदम अलग-अलग होती है। पर्दे पर रियल दिखने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है। कुछ ऐसा ही भगवान राम की छवि में टीवी पर पहली बार नजर आए अभिनेता अरुण गोविल के साथ भी हुआ। उनके लिए भगवान राम का किरदार निभाना कोई आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें एक बुरी आदत छोड़नी पड़ी और इतना ही नहीं कई चीजों का त्याग भी करना पड़ा।

राम के किरदार के लिए अरुण गोविल ने किए कई त्याग

राम के किरदार के लिए अरुण गोविल ने किए कई त्याग

90 के दशक में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यूं तो छोटे पर्दे पर उस वक्त धार्मिक ग्रंथ रामायण को कई बार अलग-अलग अंदाज में देखा गया। लेकिन, आज भी जब भी राम के किरदार की बात होती है, तो सबके दिमाग में पहला नाम अभिनेता अरुण गोविल का ही आता है। इतना ही नहीं उस वक्त रामायण के जितने भी किरदार थे सभी ने अपनी अलग छवि बनाई।

इस वजह से पहली बार हुए थे रिजेक्ट

इस वजह से पहली बार हुए थे रिजेक्ट

आज हम आपको बताते हैं कि इस किरदार को पाने के लिए अरुण गोविल को रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल ने बताया था कि कैसे ऑडिशन में रामानंद सागर ने पहले उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। जिसकी वजह थी कि अरुण गोविल को सिगरेट पीने की बुरी लत थी।

सिगरेट की थी बुरी लत

सिगरेट की थी बुरी लत

अरुण गोविल ने बताया था कि, इस किरदार को निभाने वाले इंसान को किसी भी बुरी आदत की लत नहीं होनी चाहिए। लिहाजा इस रोल को पाने के लिए अरुण ने सिगरेट की लत को छोड़ दिया। हालांकि, ये लत उन्होंने अचानक से नहीं छोड़ी थी उनके को-स्टार ने उन्हें टोका था कि, 'हम तुम्हें भगवान राम मानते हैं और तुम सीगरेट पीते'। बस तभी से उन्होंने मन बना लिया कि, वह सीगरेट पीने की आदत को हमेशा के लिए छोड़ देंगे।

एक्टर ने किरदार के लिए छोड़ थी आदत

एक्टर ने किरदार के लिए छोड़ थी आदत

जब इस सीरियल की शूटिंग शुरू हुई थी तब अरुण गोविल ने यह किरदार निभाते-निभाते सिगरेट की आदत छोड़ दी थी। लेकिन, राम के रोल से फैंस के दिलों में बसे अरुण गोविल ने फिलहाल लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बना रखी है। उन्होंने रामायण के अलावा 'इतनी सी बात' 'श्रद्धांजलि' 'जियो तो ऐसे जियो' 'सावन को आने दो' जैसी कई फिल्मों में देखा गया है।

'राम' के किरदार से एक्टर हुए फेमस

'राम' के किरदार से एक्टर हुए फेमस

अरुण गोविल ने जिस तरह इस सीरियल से लोकप्रियता हासिल की शायद ही किसी सीरियल से उन्हें इतना फैंस का प्यार मिला। उस दौर में लोग अरुण गोविल के पोस्टर अपने घरों में लगा कर उन्हें पूजते थे। इतना ही नहीं लोग जब भी आज उन्हें एयरपोर्ट पर देखते हैं तो भगवान राम समझकर उनके पैर छुते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भगवान राम के किरदार के लिए उनकी कड़ी मेहनत काफी रंग लाई।

ये भी पढ़ें: Ram Navami 2023: अरुण गोविल से लेकर गुरमीत चौधरी तक, श्रीराम के किरदार में इन एक्टरों ने बनाई अपनी पहचानये भी पढ़ें: Ram Navami 2023: अरुण गोविल से लेकर गुरमीत चौधरी तक, श्रीराम के किरदार में इन एक्टरों ने बनाई अपनी पहचान

Comments
English summary
before selecting arun govil as ram for ramayan he had left this bad habit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X