
बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' ने पूल के बाहर किया ऐसा डांस, वायरल हो गया वीडियो
मुंबई, 21 जूनः साल 2015 की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की छोटी सी मुन्नी अब बड़ी हो गई है। मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। अपने क्यूट से रोल के चलते उन्होंने फैन्स के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। उनकी क्यूटनेस और एक्टिंग ने फिल्म की कामयाबी में जबरदस्त भूमिका निभाई थी। फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आई थीं। उस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। हालांकि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में एक्टिंग करने के बाद हर्षाली किसी दूसरी फिल्म में नजर नहीं आईं। उन्होंने अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगाया है। वैसे हर्षाली ने फिल्मों से भले ही दूरी बना रखी हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं। 14 वर्षीय हर्षाली सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करती हैं और फैन्स से जुड़ी रहती हैं।

पूल
में
उतरने
से
पहले
मुन्नी
ने
किया
डांस
हाल
ही
में
हर्षाली
मल्होत्रा
ने
अपने
इंस्टाग्राम
अकाउंट
पर
अपना
लेटेस्ट
वीडियो
शेयर
किया
है।
इस
वीडियो
में
वह
स्वीमिंग
पूल
के
किनारे
नजर
आ
रही
हैं
और
पूल
में
जाने
की
खुशी
में
डांस
करती
हुई
दिख
रही
हैं।
इस
वीडियो
को
हर्षाली
मल्होत्रा
ने
शेयर
करते
हुए
लिखा
है-
मैं
अपने
पूल
की
तरफ
जाते
हुए।
उनके
फैन्स
को
यह
वीडियो
खूब
पसंद
आ
रहा
है
और
वह
इस
पर
जमकर
कमेंट्स
भी
कर
रहे
हैं।
हर्षाली
का
ये
पूल
डांस
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है
और
लोग
इसे
खूब
पसंद
कर
रहे
हैं।
फैंस
कर
रहे
हैं
कमेंट्स
आपको
बता
दें
कि
हर्षाली
मल्होत्रा
के
इस
वीडियो
पर
एक
फैन
ने
कमेंट
करते
हुए
लिखा
है-
वाह
हर्षाली
सिस्टर,
'बजरंगी
भाईजान'
की
चाइल्ड
आर्टिस्ट
मुन्नी
अब
कितनी
बड़
हो
गई
है।
वहीं
एक
और
फैन
ने
उन्हें
क्वीन
बताया
है।
अपने
इस
वीडियो
से
हर्षाली
एक
बार
फिर
अपने
फैन्स
का
दिल
जीतने
में
कामयाब
हो
रही
हैं।
जानकारी
के
अनुसार
कुछ
दिन
पहले
ही
हर्षाली
ने
अपना
14वां
जन्मदिन
मनाया
था।
इस
मौके
पर
भी
उन्होंने
अपने
फैंस
के
लिए
अपनी
तस्वीरें
और
वीडियोज
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
किए
थे।
इसे
भी
पढ़ेंः
एक्ट्रेस
दीपिका
कक्कड़
ने
पति
को
दिया
इतना
महंगा
तोहफा,
देखते
रह
गए
ससुराल
वाले