क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट बेकसूर है...',आरोपी के पिता बोले- NCB के पास ड्रग्स से जुड़ी कोई व्हाट्सएप चैट नहीं

'आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट बेकसूर और मासूम हैं...', आरोपी के पिता बोले- NCB के लगाए गए आरोप गलत हैं

Google Oneindia News

मुंबई, 05 अक्टूबर: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले पर अब आर्यन खान के साथ गिरफ्तार किए गए अरबाज मर्चेंट के पिता और वकील असलम मर्चेंट ने कहा है कि उनके बेटे और आर्यन खान पर लगाए गए आरोप 'निराधार' हैं। वो दोनों निर्दोष और मासूम हैं। असलम मर्चेंट ने यह भी कहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बच्चों के साथ कस्टडी में अच्छे से पेश रही है।

'आर्यन खान और अरबाज पर लगाए गए आरोप बेसलेस हैं...'

'आर्यन खान और अरबाज पर लगाए गए आरोप बेसलेस हैं...'

असलम मर्चेंट ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, ''आर्यन खान और मेरे बेटे अरबाज पर एनसीबी द्वारा लगाए गए सभी बेसलेस आरोप हैं लेकिन इसकी जांच की जा रही है। इस समय कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। एनसीबी बहुत सहयोगी रहा है और बच्चों के लिए बहुत अच्छा है। मैं एक वकील होने के नाते न्यायपालिका में विश्वास रखता हूं। सच्चाई की जीत होगी और वे बेदाग निकलेंगे। वे निर्दोष हैं।''

'हमारे बच्चे जहाज में गेस्ट थे, जो कुछ भी मिला है...'

'हमारे बच्चे जहाज में गेस्ट थे, जो कुछ भी मिला है...'

अरबाज मर्चेंट के पास कथित रूप से मिली अवैध दवाओं के बारे में पूछे जाने पर असलम मर्चेंट ने कहा, "जो कुछ भी मिला, वह जहाज के अंदर पाया गया था। बाहर नहीं। उन्होंने जहाज में प्रवेश भी नहीं किया था वे मेहमान थे।"

'ड्रग्स से संबंधित कोई व्हाट्सएप चैट नहीं है'

'ड्रग्स से संबंधित कोई व्हाट्सएप चैट नहीं है'

एनसीबी ने सोमवार (04 अक्टूबर) को शहर की एक अदालत में कहा कि उसने आर्यन खान और दो अन्य के व्हाट्सएप चैट में 'चौंकाने वाली और आपत्तिजनक' सामग्री देखी है। इस मामले पर असलम मर्चेंट ने कहा, "ड्रग्स से संबंधित कोई व्हाट्सएप चैट नहीं है। वे तैयार भी नहीं थे। यह जहाज पर जाने की आखिरी मिनट की चर्चा थी। वे वहां बतौर गेस्ट बुलाए गए थे। उन्होंने बस फैसला कर लिया है। उन्होंने वहां नाश्ता किया था और मेरे साथ डिनर करने वाला था।"

7 अक्टूबर तक हिरासत में रहेंगे आर्यन खान

7 अक्टूबर तक हिरासत में रहेंगे आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समते कई अन्य लोगों को एनसीबी ने गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया था। एनसीबी ने सोमवार (04 अक्टूबर) को आर्यन, अरबाज और मुनमुन धमेचा की हिरासत 11 अक्टूबर तक कोर्ट से मांगी थी। हालांकि अदालत ने उनकी हिरासत केवल 7 अक्टूबर तक बढ़ाई है। यानी 7 अक्टूबर तक आर्यन खान अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा हिरासत में रहेंगे।

ये भी पढ़ें- 'कौन सुपरस्टार का बेटा है...यह देखना हमारा काम नहीं, कार्रवाई होगी', आर्यन खान की हिरासत पर NCB का बयानये भी पढ़ें- 'कौन सुपरस्टार का बेटा है...यह देखना हमारा काम नहीं, कार्रवाई होगी', आर्यन खान की हिरासत पर NCB का बयान

Comments
English summary
Arbaaz Merchantt father says Aryan Khan and my so They are innocent no WhatsApp chats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X