क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अन्नू कपूर ने बॉलीवुड पर निकाली भड़ास, कहा- मैं अमिताभ या शाहरुख नहीं, मुझे रोटी के लिए करना पड़ता है काम

अन्नू कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा- मुझे अपने परिवार की देखभाल करनी है। मैं अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान तो नहीं हूं। मुझे रोटी के लिए काम करना पड़ता है।

Google Oneindia News

मुंबई, 4 अगस्तः बॉलीवुड और टीवी के मशहूर एक्टर अन्नू कपूर की एक्टिंग की तारीफ हर कोई करता है। लोग उनकी एक्टिंग को मंत्रमुग्ध होकर देखते हैं। वह जब भी स्क्रीन पर आते हैं अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर देते हैं। फिलहाल अन्नू कपूर एक बार फिर अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज 'क्रैश कोर्स' में नजर आने वाले हैं। आज के समय में बॉलीवुड के हर एक्टर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का मौका मिल रहा है और सेलेब्स इसे एक्सेप्ट भी कर रहे हैं। अपकमिंग वेब सीरीज 'क्रैश कोर्स' में अन्नू कपूर एक निर्दयी बिजनेसमैन के रोल में नजर आएंगे जो कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों का जीना मुश्किल कर देते हैं। हालांकि अन्नू कपूर अपनी निजी जिंदगी में ऐसे बिलकुल नहीं हैं। वह एक बहुत ही सिंपल व्यक्ति हैं और शांत स्वभाव के हैं। एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने अपने 40 साल के लंबे करियर के बारे में कई बातें बताईं।

आईएएस बनना चाहते थे अन्नू कपूर

आईएएस बनना चाहते थे अन्नू कपूर

अन्नू कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि वह पढ़ने में बहुत अच्छे थे। उन्हें 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 93% नंबर मिले थे। उन्होंने कहा- मेरी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी, मैं तो आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहता था। लेकिन मैं इस एंटरटेनमेंट की दुनिया में हूं और उन बेवकूफों में से एक हूं जो अपने काम को बहुत सीरियसली लेते हैं।

रोटी के लिए बेमन भी करना पड़ता है काम

रोटी के लिए बेमन भी करना पड़ता है काम

अन्नू कपूर ने ओटीटी के आने से एंटरटेनमेंट जगत में आए बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा- जो बड़े सितारे पहले टीवी पर आने से कतराते थे अब वह भी टेलीविजन पर नजर आने लगे हैं। इसका कारण पैसा गै जो सबको मिल रहा है। पैसे के लिए ही सब काम कर रहे हैं। कई बार कॉन्टेंट पसंद नहीं आने पर भी प्रोजेक्ट करने पड़ते हैं क्योंकि पैसे की जरूरत होती है। कई बार फ्रस्टेशन भी होता है लेकिन क्या करें रोटी का इंतजाम तो करना ही पड़ता है।

मुझे रोटी के लिए काम करना पड़ता है

अन्नू कपूर ने आगे कहा- मुझे अपने परिवार की देखभाल भी करनी है। मैं अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान तो नहीं हूं। 40 साल बाद भी मैं एक छोटा सा संघर्षशील अभिनेता ही हूं। इस देश में किसी को परवाह नहीं है कि आप कितने डेडीकेटेड और टैलेंटेड एक्टर हैं। अगर आप हैंडसम हैं या फिर बतौर हीरो कुछ फिल्में की हैं तो आपकी लाइफ में सब ठीक है।

पैसे के लिए सब ओटीटी पर आने को तैयार

अन्नू कपूर ने कहा- अब कलाकारों को ओटीटी और टीवी पर आने में कोई झिझक नहीं होती जबकि पहले इन माध्यमों को नीचा देखा जाता था। शुरुआत में फिल्मों में काम करने वाले बड़े लोगों को टेलीविजन में काम करेन को लेकर घबराहट हुआ करती थी। लेकिन पैसा बोलता है और पैसे की ही चलती है। बॉलीवुड के सभी लोगों, आइकनों को पैसे और एक्सपोजर के कारण ओटीटी और टेलीविजन पर आना ही होगा और ऐसा ही हो रहा है।

इसे भी पढ़ेंः 25 साल सरकारी नौकरी करने के बाद मिथिलेश चतुर्वेदी पहुंचे थे मुंबई, ऐसे शुरू हुआ एक्टिंग का करियरइसे भी पढ़ेंः 25 साल सरकारी नौकरी करने के बाद मिथिलेश चतुर्वेदी पहुंचे थे मुंबई, ऐसे शुरू हुआ एक्टिंग का करियर

'क्रैश कोर्स' में दिखेगा अन्नू कपूर का नया अंदाज

अन्नू कपूर 'क्रैश कोर्स' वेब सीरीज में कोटा में चल रहे एक कोचिंग संस्थान के मालिक रतनलाल जिंदल के रोल में हैं। अन्नू कपूर ने अपने रोल के बारे में कहा- मेरे किरदार में कई शेड्स हैं। मेरा किरदार बहुत महत्वाकांक्षी है और अपनी हुकूमत चलाना चाहता है जिसकी वजह से कई बार वह बहुत ही क्रूर भी हो जाता है। 10 एपिसोड की ये वेब सीरीज स्टूडेंट्स की लाइफ, संघर्ष, कोचिंग सेंटर और एजुकेशन के ईर्द गिर्द घूमती है।

English summary
annu kapoor frustration on bollywood said iam not amitabh or shahrukh i have to work for roti
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X