
एंड्रयू साइमंड्स बिग बॉस-5 का थे हिस्सा, घर में बिताए थे 2 हफ्ते सनी लियोनी के साथ थी खास दोस्ती
नई दिल्ली, 15 मई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दो बार के विश्व कप विजेता एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात (14 मई 2022) एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने पुष्टि की कि 46 वर्षीय एंड्रयू साइमंड्स अपने गृह राज्य क्वींसलैंड में टाउन्सविले के ठीक बाहर एक कार दुर्घटना में मृत पाए गए हैं। पुलिस के बयान की पुष्टि करते हुए कहा, "शुरुआती सूचना से संकेत मिलता है कि रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर कार चलाई जा रही थी। जहां कार एक्सीडेंट हुआ। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। एंड्रयू साइमंड्स के निधन से भारत में भी शौक की लहर है। इसी बीच सोशल मीडिया लोग एंड्रयू साइमंड्स के उन दिनों को याद कर रहे हैं, जिसमें वो बिग बॉस सीजन-5 में आए थे।

साल 2011 में बिग बॉस में आए थे एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू साइमंड्स भारत के विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा थे। साल 2011 में बिग बॉस के पांचवें सीजन में एंड्रयू साइमंड्स शामिल हुए थे। हालांकि एंड्रयू साइमंड्स शो के कंटेस्टेंट नहीं थे बल्कि वो बतौर खास मेहमान आए थे। बिग बॉस के पांचवे सीजन में एंड्रयू साइमंड्स 2 हफ्ते के लिए थे।

बिग बॉस में रोटी और करी बनाना सीखा था साइमंड्स ने
दो हफ्तों के दौरान बिग बॉस में साइमंड्स ने बहुत मस्ती की थी। अपने प्रवास के दौरान, उन्होंने 'रोटी' और भारतीय करी बनाना सीखा था। इसके अलावा शो में साइमंड्स ने बाकी सारे कंटेस्टेंट के साथ दोस्ती भी की थी। इस सीजन में सनी लियोनी भी आई थीं।

साइमंड्स की सनी लियोनी से थी खास दोस्ती
एंड्रयू साइमंड्स की सनी लियोन से भी दोस्ती हो गई थी जो उस समय शो का हिस्सा थीं। शो से निकलने के बाद एंड्रयू साइमंड्स सनी लियोनी के साथ दोस्ती के बारे में बात की थी। मीडिया से बात करते हुए एंड्रयू साइमंड्स ने कहा, ''मैं एक प्रतियोगी के रूप में उसकी पसंद से नाराज नहीं हूं। मैं उसे जानूंगा और आशा करता हूं कि वह एक मजेदार लड़की है। हम एक साथ रहने का आनंद ले सकते हैं।''
ये भी पढ़ें-दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रूयू साइमंड्स का सड़क हादसे में निधन

बिग बॉस में किस बात से परेशान हुए थे साइमंड्स
साइमंड्स ने मीडिया से बात करते हुए घर में सबसे ज्यादा निराश होने पर बोलते हुए कहा था, ''खेल का मैदान छोड़ने के बाद मैं लंबे समय तक बिना कैमरे के रहा। बिग बॉस के हाउस में आने के बाद मैं कैमरे से हैंग-अप किया। लेकिन मैं किसी बात से अधिक और निराश नहीं हूं। एक बड़ी दीवार वाला घर आपको दुनिया से अलग कर देता है, जिससे मुझे बहुत निरासा होती है।''

जूही हुई थीं उस सीजन की विनर
साइमंड्स जिस सीजन में आए थे उस सीजन को जूही परमार ने जीता था। शोनाली नागरानी भी उस सीजन का हिस्सा थीं। उन्होंने साइमंड्स के निधन पर इंस्टाग्राम पर शोक जताया है। शोनाली नागरानी ने लिखा, ''उनके परिवार और उनके सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। RIP।''