
Salman Khan के बाद ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी था बिश्नोई गैंग का अगला टारगेट! नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
मुंबई, 19 जून: पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और उनके पिता को जान से मारने का एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसके बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। अब इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि, बिश्नोई गैंग के निशाने पर फिल्म इंजस्ट्री का एक और शख्स था। जी हां सलमान खान के अलावा बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी थे।

ये स्टार था बिश्नोई गैंग का अगला टारगेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू मुसेवाला केस में पकड़े गए आरोपी सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल से पूछताछ के दौरान इस बात का पता चला है कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान खान के अलावा करण जौहर भी थे। सिद्धेश ने कहा कि गिरोह ने कथित तौर पर करण जौहर को धमकी देकर 5 करोड़ रुपये निकालने की योजना बनाई गई थी। लेकिन, इसके अलावा पुलिस अधिकारी के मुताबिक सिद्धेश कांबले ने बिश्नोई गैंग आगे की कईं बड़ी योजनाओं की जानकारी दी।
तैयार किया था ये प्लान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान सिद्धेश ने पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि वह केवल विक्रम बराड़ के लिए ही काम करता था और उससे सिग्नल एप के जरिए इसकी प्लानिंग तैयार की गई थी। बता दें कि, सिद्धेश के इस खुलासे के बाद से पुणे पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: बाल-बाल बची Salman Khan की जान, किलर ने रची मारने की साजिश, ये था पूरा प्लान