क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलकाता कार्यक्रम के बाद का वीडियो आया सामने, केके की हालत दिख रही थी खराब

Google Oneindia News

कोलकाता, 01 जून। खूबसूरत आवाज के मालिक केके का बीती रात कोलकाता में निधन हो गया है। केके कोलकाता के एक कॉलेज में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे लेकिन कार्यक्रम के बाद होटल में उनकी तबीयत खराब हुई और उसके बाद उनका निधन हो गया। केके के निधन के बाद लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि केके गर्मी से काफी परेशान हैं और वह बार-बार तौलिए से अपना पसीना पोछते हैं। वह गर्मी को लेकर शिकायत भी करते हैं।

इसे भी पढ़ें- हरिहरन के कहने पर मुंबई पहुंचे थे केके, म्यूजिक इंडस्ट्री से पहले होटल में करते थे कामइसे भी पढ़ें- हरिहरन के कहने पर मुंबई पहुंचे थे केके, म्यूजिक इंडस्ट्री से पहले होटल में करते थे काम

Recommended Video

Singer KK Death: Kolkata Police ने मामला किया दर्ज | Singer KK |वनइंडिया हिंदी | #News
आनन-फानन में निकले बाहर

आनन-फानन में निकले बाहर

केके का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि केके अपने बॉडीगार्ड और टीम के साथ जल्दबाजी में कार्यक्रम स्थल से बाहर जा रहे हैं। बता दें कि केके कोलकाता के नजरुल मांचा में प्रस्तुति देने के लिए गए थे। कार्यक्रम के बाद केके होटल पहुंचे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि केके बेहतर महसूस नहीं कर रहे थे

क्षमता से दोगुना लोग हॉल में

क्षमता से दोगुना लोग हॉल में

एक चश्मदीद ने बताया कि जिस हॉल में कार्यक्रम हुआ उसकी क्षमता 2500 की थी लेकिन यहां 5000 से अधिक लोग थे। खुद वीडियो में देखा जा सकता है कि केके गर्मी को लेकर शिकायत कर रहे हैं और एसी की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि यह काम नहीं कर रहा है। कार्यक्रम के ठीक बाद केके का निधन हो गया। कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल की ओर से कहा गया कि रात 10 बजे केके को हमारे पास लाया गया था, लेकिन यहां आने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी।

कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था पर सवाल

कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था पर सवाल

केके के निधन के बाद दावा किया जा रहा है कि जिस जगह पर कार्यक्रम हुआ था वहा पर इंतजाम ठीक नहीं थे। बंगाल भाजपा के नेता और सांसद दिलीप घोष ने कहा कि जब इतना बड़ा सेलेब्रिटी कार्यक्रम के लिए आता है तो अव्यवस्था होती है, लेकिन यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह सेलेब्रिटी को सुरक्षा मुहैया कराए। घोष ने कहा कि हॉल का अंदाजा लगाईए जब इतनी गर्मी में एसी को बंद कर दिया गया।

क्या गर्मी के चलते गई जान?

क्या गर्मी के चलते गई जान?

घोष ने कहा कि पता नहीं केके गर्मी के चलते केके की तबीयत बिगड़ी, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। ऐसा लगता है कि सरकार का किसी भी चीज पर कोई नियंत्रण नहीं है, यह चिंताजनक है। दिलीप घोष ने ट्वीट करके केके के गाने के बोल को साझा किया। उन्होंने लिखा, हम रहे या ना रहे कल, कल याद आएंगे ये पल। लोकप्रिय गायक केके के निधन से चकित और दुखी हूं। ओम शांति

Comments
English summary
After Kolkata event KK rushed from venue not in good condition video surfaces.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X