'अभी तो मेरी ना है, लेकिन अगर...', अब मुनव्वर ने रखी बिग बॉस में एंट्री के लिए खास शर्त
नई दिल्ली, 11 मई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के शो लॉकअप की ट्रॉफी जीतने के बाद से मुनव्वर फारुकी लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में मुनव्वर ने एक लड़की के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई कि ये लड़की मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड है। वहीं, लॉकअप शो का विनर बनने के बाद मुनव्वर ने बुधवार को अपना पहला इंस्टाग्राम लाइव किया। लाइव सेशन के दौरान करीब 1.4 लाख लोग उनसे जुड़े और इस दौरान मुनव्वर फारुकी ने शो को लेकर कई तरह की बातें सामने रखीं। इसके अलावा मुनव्वर फारुकी ने ये भी बताया कि वो किस शर्त पर बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं।

क्या है मुनव्वर की शर्त
दरअसल इंस्टाग्राम लाइव के दौरान मुनव्वर से पूछा गया कि लॉकअप विनर बनने के बाद क्या अब वो बिग बॉस में भी शामिल होना चाहेंगे? इसपर मुनव्वर ने कहा, 'मैंने अभी-अभी एक रियलिटी शो में 72 दिन आइसोलेशन में बिताए हैं। फ्यूचर के बारे में तो मुझे नहीं पता, लेकिन अगर इस वक्त मुझसे इस बारे में पूछा जाए तो साफ तौर पर मैं ना कहूंगा। हां अगर, बिग बॉस मुझे किसी को साथ लाने का विकल्प देगा तो शायद मैं हां कर दूं।'

'लोग हमें कपल के तौर पर तो नहीं देख सकते'
वहीं, पायल रोहातगी के साथ काम करने और साथ में म्यूजिक वीडियो बनाने के सवाल पर मुनव्वर फारुकी ने कहा, 'ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो गाना किस बारे में है। लोग हमें एक कपल के तौर पर तो नहीं देख सकते। लेकिन, मैं निश्चित तौर पर उनके साथ काम करना चाहूंगा। वो बहुत ही मेहनती हैं और हमेशा किसी भी टास्क में अपना 100 परसेंट देती हैं।'

'क्या भड़के हुए थे वो मेरे ऊपर'
इसके अलावा मुनव्वर ने सुनील पाल के आरोपों को लेकर भी जवाब दिए। दरअसल सुनील पाल लॉकअप शो के प्रीमियर में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने मुनव्वर फारुकी को निशाने पर लिया। सुनील पाल ने मुनव्वर को परोक्ष रूप से 'आतंकवादी' कहते हुए आरोप लगाया कि वो अश्लील जोक्स बनाते हैं। सुनील पाल के इन आरोपों पर अपने इंस्टाग्राम लाइव में मुनव्वर फारुकी ने कहा, 'सुनील पाल भाई तो चालू ही हो गए थे, बंद ही नहीं हो रहे थे। क्या भड़के हुए थे मेरे ऊपर। मैं उनसे बोला- सुनील भाई मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है यार।'

'औकात नहीं है, तो औकात बना लेंगे'
वहीं, सुनील पाल की उस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, जिसमें उन्होंने मुनव्वर फारुकी को टैग कर कॉमेडी को अश्लीलता से बचाने की बात कही थी, मुनव्वर बोले, 'मैं भी कॉमेडी को उतना ही प्यार और सम्मान देता हूं, जितना आप। प्लीज ये बात मत कहिए कि मेरी वजह से कॉमेडी खतरे में है। आपको अपनी राय रखने का हक है, लेकिन हम साथ मिलकर ही कॉमेडी को बचा सकते हैं। आपका तरीका अलग है और मेरा अलग। जब आप स्टेज पर आए तो आपको लगा होगा कि मैं आपका अपमान कर रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं था। फिर भी अगर आपको ऐसा लगा तो मैं फिर से कहता हूं कि मेरा वैसा कोई मतलब नहीं था। आपने कहा कि औकात नहीं है मेरी, तो औकात बना लेंगे।'
ये भी पढ़ें-Tiger Shroff को फिल्म 'रैम्बो' मिलने पर क्यों भड़क गए Ranveer Singh?

मुनव्वर को लॉकअप की ट्रॉफी के साथ क्या-क्या मिला?
आपको बता दें कि बीते शनिवार को लॉकअप का फिनाले हुआ था, जिसमें मुनव्वर फारुकी विनर बने। मुनव्वर को लॉकअप की ट्राफी के साथ 20 लाख रुपए और एक कार भी इनाम में मिली। इसके अलावा लॉकअप के निर्माताओं की तरफ से मुनव्वर को इटली की एक ट्रिप भी प्राइज के तौर पर दी गई है। शो में पायल रोहातगी फर्स्ट रनर अप और अंजली अरोड़ा सेकंड रनर अप रहीं।