एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल, लोगों ने कह दी ऐसी बातें
मुंबई, 19 मईः बॉलीवुड स्टार्स भले ही अपनी जानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हों लेकिन कई बार उनका अजीबोगरीब फैशन सेंस उन्हें परेशानी में डाल देता है। सिर्फ इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगते हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे रणवीर सिंह हैं जो किसी भी तरह की ड्रेस में घूमते नजर आते हैं। लेकिन उस बार लोगों ने दिवंगत सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को ट्रोल किया है। जाह्नवी धीरे-धीरे इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश में लगी हुई हैं। फिल्मों के साथ-साथ जाह्नवी कपूर अपने फिटनेस और स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब वह ट्रोल्स का शिकार हो जाती हैं। एक बार फिर से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल हाल ही में जाह्नवी अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक मशहूर फूड आउटलेट में डिनर करने पहुंची थीं। यहां पर गाड़ी से उतरने के बाद जाह्नवी कपूर सीधा रेस्तरां के अंदर चली गईं। एंट्री करते-करते उन्होंने पैपराजी के आगे थोड़े बहुत पोज भी दिए लेकिन लोगों को जाह्नवी की ड्रेस एकदम पसंद नहीं आई और वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

जाह्नवी कपूर के ड्रेस पर लोग कर रहे हैं कमेंट्स
दोस्तों संग डिनर करने पहुंचीं जाह्नवी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि वीडियो में जाह्नवी कपूर का स्टाइल और उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा है। डिनर के लिए जाह्नवी ने काले रंग की एक खूबसूरत शॉर्ट ड्रेस कैरी की हुई थी। जहां कई फैन्स जाह्नवी कपूर के स्टाइलिश अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है- 'नाइटी पहनकर ही आ गई हो क्या?' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है- 'इन लोगों का ड्रेसिंग सेंस समझ ही नहीं आता है।'
इन फिल्मों में काम कर रही हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर के लिए यह साल बेहद ही खास है। इस साल जाह्नवी के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं। जल्द ही वह राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही. में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह 'गुड लक जेरी', 'बॉम्बे गर्ल' और 'बवाल' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा अभी उनके पास करण जौहर की फिल्म 'तख्त' भी है। हालांकि पहले इस फिल्म के बंद हो जाने की बात थी लेकिन बाद में इसकी शूटिंग दोबारा शुरू की गई है।
इसे भी पढ़ेंः 'कॉपर लुक' में मौनी रॉय ने चलाया ऐसा जादू, फोटो देख लोगों के उड़े होश