क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभिनेता रसिक दवे का 65 साल की आयु में निधन, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की इस एक्ट्रेस के थे पति

अभिनेता रसिक दवे का 65 साल की आयु में निधन, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की इस एक्ट्रेस के थे पति

Google Oneindia News

मुंबई, 30 जुलाई: टीवी इंडस्ट्री से फिर से एक दुखद खबर सामने आई है। हिंदी,गुजराती शो और सीरियल के मशहूर अभिनेता रसिक दवे का 65 साल की आयु में निधन हो गया है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस केतकी दवे के रसिक देव पति थे। टीवी इंडस्ट्री में लोग इन्हें प्यार से रसिक भाई बुलाते थे। रसिक भाई पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे। रसिक दवे का शुक्रवार (29 जुलाई) को रात 8 बजे किडनी फेल होने के कारण निधन हुआ है।

Recommended Video

Actor Rasik Dave का निधन, 15 दिन से थे Hospital में, इस Actress के थे पति | वनइंडिया हिंदी | *News
खराब हो गई थी रसिक भाई की किडनी

खराब हो गई थी रसिक भाई की किडनी

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रसिक देव की किडनी लगातार खराब होती रही और पिछला एक महीना बेहद दर्दनाक बीता था। वे बीते 15 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे। अंतिम संस्कार शनिवार सुबह करीब सात से आठ बजे होने की संभावना है।

अपने पीछे छोड़ गए रसिक देव भरा-पूरा परिवार

अपने पीछे छोड़ गए रसिक देव भरा-पूरा परिवार

रसिक देव और केतकी दवे टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल माने जाते थे। रसिक दवे के परिवार में उनकी पत्नी केतकी और दो बच्चे रिद्धि दवे और अभिषेक दवे हैं। रसिक देव अपनी पत्नी के साथ एक गुजराती थिएटर कंपनी चलाते थे। केतकी की मां भी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री सरिता जोशी हैं और उनके पिता (दिवंगत) प्रवीण जोशी एक थिएटर निर्देशक थे। उनकी एक छोटी बहन पूरबी जोशी है जो एक अभिनेत्री और एक एंकर भी हैं।

जानें रसिक देव के एक्टिंग करियर के बारे में?

जानें रसिक देव के एक्टिंग करियर के बारे में?

रसिक और केतकी दवे एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे। रसिक ने अपने करियर की शुरुआत '82' में एक गुज्जू फिल्म 'पुत्र वधू' से की और गुजराती और हिंदी दोनों माध्यमों में काम किया। केतकी और रसिक ने 2006 में 'नच बलिए' में भी भाग लिया था। रसिक देव ने सीआईडी, कृष्णा , संस्कार धरोहर अपनों की जैसे फेमस टीवी शो में काम किया है।

केतकी दवे ने पिछले साल बालिका वधू 2 में की थी एंट्री

केतकी दवे ने पिछले साल बालिका वधू 2 में की थी एंट्री

पिछले साल केतकी दवे ने बालिका वधू 2 में निगेटिव किरदार के तौर पर काम करना शुरू किया था। उन्होंने गोमती उर्फ ​​माडी बा की भूमिका निभाई। केतकी दवे अपने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के किरदार के लिए भी काफी फेमस थी। केतकी के चरित्र को उनके ट्रेडमार्क संवाद "आरा रा" और निश्चित रूप से उनके जामनगर की कहानियों के लिए जाना जाता था। इस टीवी शो के बाद ही केतकी ने थिएटर कलाकार ने रसिक दवे से शादी की थी।

कुछ दिनों पहले ही दीपेश भान का हुआ निधन

कुछ दिनों पहले ही दीपेश भान का हुआ निधन

पिछले हफ्ते टेलीविजन उद्योग को और झटका लगा था, जब 'भाबी जी घर पर हैं' के फेमस अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया था। भाबीजी घर पर हैं में मलखान की भूमिका निभाने के बाद दीपेश भान को घर-घर में लोग जानते थे। 41 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ। आमिर अली, कविता कौशिक सहित कई टीवी हस्तियों ने उनके असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- दीपेश भान पीछे छोड़ गए सालभर का बेटा, लाखों का लोन, पत्नी के पास नहीं है नौकरी, जानिए मलखान के परिवार कोये भी पढ़ें- दीपेश भान पीछे छोड़ गए सालभर का बेटा, लाखों का लोन, पत्नी के पास नहीं है नौकरी, जानिए मलखान के परिवार को

Comments
English summary
Actor Rasik Dave dies at 65 owing to kidney failure he is Ketki Dave husband
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X