दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एसपी भोजराज पटेल ने कार्यालय में टेका माथा, बुजुर्गों ने नम आंखों से दी विदाई

कोरबा एसपी के ट्रांसफर पर जब ग्रामीणों ने उन्हें विदाई दी तब अनुठी मिसाल देखने को मिली। महासमुंद के लिए विदाई लेने से पहले एसपी भोजराम पटेल ने SP ऑफिस की दहलीज पर नतमस्तक होकर नमन किया।

Google Oneindia News

कोरबा, 12 जुलाई। कोरबा एसपी के ट्रांसफर पर जब ग्रामीणों ने उन्हें विदाई दी तब अनुठी मिसाल देखने को मिली। महासमुंद के लिए विदाई लेने से पहले एसपी भोजराम पटेल ने SP ऑफिस की दहलीज पर नतमस्तक होकर नमन किया। जब यह तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हुई, तो लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा में पहली बार प्रवेश करने का दृश्य याद आ गया। इसी तरह एसपी पटेल ने ऑफिस की सीढ़ियों पर मत्था टेककर विदाई ली।

sp patel

वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद, नम हुई आंखे
कोरबा के एसपी भोजराम पटेल को जिले से विदा होते समय अनूठी विदाई मिली। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके नए कर्तव्य स्थल के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्हें विदा करने से पहले कई बुजुर्गों ने एक साथ हाथ उठा कर आशीर्वाद दिया। कोरबा एसपी रहे पटेल ने जिले से रिलीविंग के समय एसपी ऑफिस का मत्था टेका। इसके बाद एसपी वृद्धाश्रम पहुँचे। और अपने परिवार से वृद्धाआश्रम में पहुंचे वृद्धों का चरण छू आशीर्वाद भी लिया। विदा लेते समय एसपी भोजराज के साथ ही अपने पुत्र समान एसपी को विदा करते हुए बुजुर्गों की आंखे नम हो गई।

sp patel-2

पुलिसिंग में प्रयोग के लिए जाने जाते है एसपी पटेल
कोरबा जिले में दो जुलाई 2021 को पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग में भी एसपी भोजराम पटेल ने कई अनूठे प्रयोग किये थे। राज्य में पुलिसकर्मियों को मिलने वाला साप्ताहिक अवकाश शुरू करने वाला पहला जिला कोरबा बना। इसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक भोजराज के कार्यकाल में ही हुई।राज्य में जनदर्शन शुरू करने वाला पहला जिला कोरबा ही था। भोजराज पटेल ने स्वयं लोगों की समस्याओं के फीडबैक लेते थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में एक बैठक में राज्य के सभी कप्तानों व विभाग के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में तारीफ करते हुए कहा था कि जब कोरबा जिला जनदर्शन शुरू कर के लोगो की समस्याएं सुलझा सकता हैं तो अन्य जिले क्यो नही। अन्य जिलों को भी कोरबा जिले की तर्ज पर जनदर्शन शुरू करने के निर्देश दिये गए।

sp patel-3

खाकी के रंग स्कूल के संग, तुहर पुलिस तुहर द्वार कार्यक्रम शुरू कर चलाया अभियान
कोरबा पुलिस अधीक्षक रहते हुए भोजराज पटेल ने खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत स्कूल ने जाकर बच्चो को कानून की सामान्य जानकारी,यातायात, साइबर सुरक्षा,महिलाओं व बच्चो पर घटित होने वाले अपराध ,नशाखोरी से होने वाले नुकसान के सम्बंध में जागरूक करने के साथ ही आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। एसपी भोजराज पटेल का वह वीडियो काफी चर्चा में था, जिसमें एक भूखा गरीब वृद्ध अपनी समस्या लेकर एसपी कार्यालय आया था, जिसे एसपी भोजराज ने पहले खाना खिलाते हुए छत्तीसगढ़ी में कहा था, इतना खाना खत्म करबे तभे हमन तोर समस्या ल सुनबो।

Comments
English summary
SP Bhojraj Patel bowed his head in the office, elders bid farewell with moist eyes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X