दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बालोद के डिजिटल बैंकिंग यूनिट से ग्राहकों को डिजिटल सेवाओं का मिलेगा लाभ, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के बालोद में भी जिले की पहली डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) खुलने जा रही है। जिसका वर्चुअल शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। देश के 75 जिलों का चयन बैंकिग यूनिट के लिए किया गया है

Google Oneindia News

बालोद, 05अगस्त। भारत सरकार द्वारा देश में बैंकिंग सेवाओं को आसान व सुविधाजनक बनाने डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जा रही हैं। इसके तहत छत्तीसगढ़ के बालोद में भी जिले की पहली डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) खुलने जा रही है। जिसका वर्चुअल शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। देश के 75 जिलों का चयन डिजिटल बैंकिग यूनिट के लिए किया गया है। डिजिटल होती जिंदगी में अब बैंकों में डिजिटल सेवाओं का लाभ लोगों को दिलाने केंद्र सरकार द्वारा देशभर में डिजिटल बैंकिंग यूनिट की शुरुआत की जा रही है। जिससे लोगों को बैंकों से जुड़े सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

digital banking
इन सुविधाओं से लैस होगा यूनिट
जिले में तैयार हो रहे यूनिट में पैसे के लेन-देन के लिए सीडीएम मशीन लगाई गई है। बैंक पहुंचकर ग्राहक पैसा निकाल व जमा कर सकते है। यहां हर काम ऑनलाइन होंगे। डीबीयू संचालन के लिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से ब्रांच मैनेजर व अन्य स्टाफ की नियुक्ति कर दी है। एसबीआई मुख्य ब्रांच के मैनेजर आशीष ताम्रकार ने बताया कि जिले के पहले डिजिटल बैंक यूनिट की शुरुआत की जा रही है। जिला मुख्यालय मे बालोद- दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में DBU तैयार हो चुका है।
balod DBU

डीबीयू से मिलेगा बैंकिंग सेवाओं का लाभ
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अनुसार डीबीयू का संचालन से लोगों को बैंकिंग से जुड़े कार्यों में फायदे होंगे। इसके माध्यम से लोग बैंकिंग के सेवाओं का लाभ डिजिटल रूप में ले सकेंगे। यह डिजिटल बैंकिंग यूनिट जिले में संचालित हो रहे एसबीआई व अन्य बैंक के ब्रांचों से अलग होंगी। यह बैंक फिजिकल होंगे यानी इन यूनिट में जाने के बाद बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह डिजिटल होंगी। पेपरलेस यानी ऑनलाइन वर्किंग होंगे। इसके माध्यम से सभी चीजें आप नेट बैंकिंग पर कर सकते हैं। यहां पेपर पर कोई काम नहीं होगा।
फिलहाल देश के 75 जिलों में खुलेंगे डीबीयू बैंक
पहले चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में देश के 75 जिलों में डीबीयू बैंको की शुरुआत की जा रही है। जिसमें बालोद जिले को भी शामिल किया गया है। एसबीआई बैंक प्रबंधन को डीबीयू के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और स्टाफ को प्रशिक्षित करने के लिए कहा गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में इस साल 75 डिजिटल बैंक का सेटअप तैयार करने की योजना को लेकर जिक्र किया था। जिसके तहत कांकेर रीजन के बालोद में डीबीयू खोला जा रहा है।

अनुभव वाले बैंकों मिला डीबीयू
खास बात यह है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले से डिजिटल बैंकिंग का अनुभव रखने वाले बैंको को ही डिजिटल बैंकिंग यूनिट संचालन की अनुमति दी गई है। बालोद में एसबीआई के निगरानी में बैंक का संचालन किया जाएगा। डीबीयू में हर काम ऑनलाइन ही होंगे। जिला मुख्यालय में यह नई सुविधा शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए यहां मशीन भी पहुंची है। जिसके जरिए ग्राहक लेन-देन कर रकते हैं।

Comments
English summary
Customers will get the benefit of digital services from Balod's Digital Banking Unit, PM Modi will inaugurate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X