देवरिया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मायावती के सपा को धोखेबाज कहने पर क्या बोले यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा?

Google Oneindia News

देवरिया। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बसपा में चल रही उथल-पुथल और मायावती के समाजवादी पार्टी को धोखेबाज कहने पर बयान दिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि आज मायावती जी को पता चल गया की भाजपा की शक्ति उनके कार्यक्रता हैं, उनकी शक्ति जनता है। इसलिए सपा बसपा को वोट न देकर भाजपा को इस उपचुनाव में वोट करें। बता दें, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गुरुवार को देवरिया में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे।

up deputy cm dinesh sharma statement on bsp chief mayawati

मायावती ने कभी सपा से किया था समझौता

दिनेश शर्मा ने कहा, 'मायावती जी ने कुछ वर्ष पहले समाजवादी पार्टी से हाथ में हाथ डालकर भाजपा को हराने के लिए समझौता कर लिया था, लेकिन अब वह समाजवादी पार्टी को अपराधियों की पार्टी, धोखेबाज की पार्टी कह रही हैं। पार्टी अध्यक्ष को धोखेबाज कह रही हैं। वह यह भी कह रही है कि उनकी हत्या समाजवादी पार्टी कराना चाहती थी। जिंदगी की उनकी सबसे बड़ी भूल की थी कि उन्होंने सपा से समझौता किया।'

दिनेश शर्मा ने कहा- अब पता चल गया कि भाजपा की शक्ति जनता है

दिनेश शर्मा ने कहा, 'मायावती का बयान आया है समाजवादी पार्टी अध्यक्ष धोखेबाज है। सपा अपराधियो की पार्टी है, सपा धोखेबाज पार्टी है। आज सारे आरोप की पट्टी एक के बाद एक आ रही थी और फिर से उनका एक बयान आया कि जिदंगी की सबसे बड़ी भूल की सपा से समझौता किया। पांचवी पट्टी चल रही थी, उसमें था कि समाजवादी पार्टी उनकी हत्या कराना चाहती थी। यह आरोप हमने नहीं लगाया है।' दिनेश शर्मा ने आगे कहा, 'हत्या करने की साजिश कराने वाली पार्टी कौन सपा, धोखा देने वाली पार्टी कौन सपा। यह सब बहुजन समाज पार्टी कह रही है। कहने का यह आधार है कि उनको अनुभव प्राप्त हुए, लेकिन कुछ समय पहले हाथ में हाथ डालकर समझौता किया करते थे कि भाजपा न आ जाए आज उनको पता चला कि भाजपा की शक्ति जनता है।

विधायकों की टूट पर भड़कीं मायावती, कहा- अब सपा को हराने के लिए BJP से भी हाथ मिलाना पड़ा तो मिलाएंगेविधायकों की टूट पर भड़कीं मायावती, कहा- अब सपा को हराने के लिए BJP से भी हाथ मिलाना पड़ा तो मिलाएंगे

Comments
English summary
up deputy cm dinesh sharma statement on bsp chief mayawati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X