देवरिया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चोरी के आरोपी के मुंह पर पैर रखकर बेरहमी से पीटा, क्रूरता का VIDEO वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Google Oneindia News

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी थाने के अंदर मोबाइल चोरी के एक आऱोपी के मुंह पर पैर रखकर उसे बेरमही से पीट रहे हैं। इस दौरान आरोपी बचाने की गुहार लगाता रहा। पुलिस की क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने वीडियो में दिखाई दे रहे तीन पुलिस को निलंबित कर दिया है। वहीं, एसपी की मानें तो इस मामले में पीड़ित से तहरीर लेकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

Mobile theft accused beaten by policemen at Madanpur police station

जानकारी के अनुसार, मामला देवरिया जिले के मदनपुर थाना का है। यहां 8 जनवरी की दोपहर 12 बजे महेन गांव के निवासी विश्वेश्वर तिवारी ने डायल 112 पर सूचना दी कि उनका मोबाइल गांव के ही सुमित गोस्वामी ने चोरी कर लिया है। सूचना पर सक्रिय पीआरबी दस्ते के जवान उस युवक को पपकड़ कर थाने लाए और बिना जांच-पड़ताल के ही उन्होंने आरोपी युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। एक हेड कांस्टेबल और 2 सिपाहियों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसे जमीन पर लेटा दिया और जूता पहने एक सिपाही ने अपना पैर उसके मुंह पर रखकर उसे बेरहमी से लाठियों से पीटा। संयोग से पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीटने वाले तीनों सिपाही सस्पेंड, मुकदमा दर्ज
वीडियो वायरल होने पर पुलिस की किरकिरी होता देख एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने फौरन मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को सौंपी और आरोपी युवक का मेडिकल कराया। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने पिटाई करने वाले हेड कांस्टेबल चंद्रमौलेश्वर सिंह, लाल बिहारी और जितेंद्र यादव को सस्पेंड कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि आरोपी की इस तरह पिटाई करना निंदनीय है। तीनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Comments
English summary
Mobile theft accused beaten by policemen at Madanpur police station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X