देवरिया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Deoria News: सपा की पूर्व विधायक गजाला लारी पर केस दर्ज,जानिए क्या है पूरा मामला

देवरिया की कोतवाली पुलिस ने सपा की पूर्व विधायक गजाला लारी व उनके बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ जबरन जमनी बैनामा कराने के नाम पर मुकदमा दर्ज किया है।

Google Oneindia News
court

Deoria News: सोलहवीं विधानसभा 2012 में उत्तर प्रदेश की रामपुर कारखाना विधानसभा सीट से सपा की विधायक रही फसीहा मंजर उर्फ गजाला लारी व उनके बेटे पर सोमवार देर रात कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने जबरन जमीन बैनामा कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही चार अन्य आरोपियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक के चालक मंसूर ने इस मामले में 30 अगस्त,2022 को न्यायालय में वाद दाखिल किया था।

चालक मंसूर ने लगाए थे ये आरोप
जानकारी के मुताबिक, आरोप लगाने वाला मंसूर पूर्व विधायक का चालक था और बचपन से ही इस परिवार से जुड़ा था।उसने पूर्व विधायक पर आरोप लगाया था कि उनके कहने पर उनके बेटे मंजर व अन्य दो लोगों ने 12 अप्रैल,2022 को बंदूक के बल पर जबरन मेरी जमीन बैनामा करा ली। इसी जमीन पर मैं ईट उद्योग का काम कर रहा था। मुझे 12 सौ रुपए प्रतिमाह मिलते थे। यह पैसा यह कर नहीं दिया जाता था कि रुपए अलग से जमा कर दिए जाएंगे। इसके बाद मैंने ईट उद्योग लगाने को कहा। तब उन्हाेंने अजय कुमार सिंह ने कहकर जमीन दे दी। मैंने काम शुरु किया और धीरे-धीरे करोबार अच्छा चल गया और मैं इसी में ज्यादा समय देने लगा। इससे पूर्व विधायक मुझसे नाराज हो गयी और अजय से कहकर मंसूर से जमीन खाली करवा ली। इस पर 12 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे पूर्व विधायक के कहने पर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव निवासी अजय प्रताप सिंह, संदीप सिंह व उनका बेटा मंजर तीन-चार अन्य बदमाशों को लेकर ईंट उद्योग पर आए और बुरी तरह मारापीटा। इतना ही नहीं पूर्व विधायक के बेटे ने मेरी पत्नी को बंदूक के बल पर पूरी जमीन जबरन बैनामा करा ली।

Supreme Court Cinema hall को निजी संपत्ति बताते हुए बोला, बाहर का खाना, पेय पदार्थ पर रोक लगा सकते हैं मालिकSupreme Court Cinema hall को निजी संपत्ति बताते हुए बोला, बाहर का खाना, पेय पदार्थ पर रोक लगा सकते हैं मालिक

इसी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को ही पूर्व विधायक व उनके बेटे समेत चार लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था। कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात पूर्व विधायक गजाला लारी,उनके बेटे मंजर लारी,अजय प्रताप सिंह, संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Comments
English summary
deoria kotwali police filed case aganist gajala lari
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X